ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशहर में निकाली जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए देश विदेश के श्रद्धालु

शहर में निकाली जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए देश विदेश के श्रद्धालु

शहर में निकाली जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए देश विदेश के श्रद्धालु हमारे संवाददाता पलवल। बुधवार को शहर में पहली बार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। जिसमें शहरवािायों के अलावा प्रशासन,...

शहर में निकाली जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए देश विदेश के श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 14 Nov 2018 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को शहर में पहली बार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसमें शहरवासियों के अलावा प्रशासन, नेता, पार्षद सहित देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान शहर की गलियां वृंदावन की गलियां बन गईं। सुबह पंजाबी धर्मशाला में आरती व भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। दोपहर को बड़ौली व झज्जुनगर के सिंगला परिवार की ओर से भोज का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ डीसी मनीराम शर्मा व एसपी वसीम अकरम ने किया। दोपहर बाद पंजाबी धर्मशाला से रथयात्रा निकाली गई जो आगरा चौक, मीनार गेट, मेन मार्केट, कमेटी चौक से होते हुए शाम को सांची ग्रीन पहुंची। रथयात्रा के कॉर्डिनेटर तथा समिति के हरिद्वार अध्यक्ष जय जगदीश दास ने बताया कि पलवल में पहली बार रथयात्रा को हाथ से खींचकर शहर के गणमान्य लोगों द्वारा झाड़ू सेवा की गई। रथयात्रा का मार्ग में करीब 30-40 स्थानों पर स्वागत किया गया, जहां स्वागत आरती, पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण तथा जलपान का प्रबंध था। यात्रा मार्ग को स्थान-स्थान पर सुंदर रंगोली से सजाया गया। यात्रा में अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, यूक्रेन आदि से आए विदेशी भक्तों द्वारा संकीर्तन नृत्य किया गया। बच्चों द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। यात्रा के प्रारंभ से लेकर समापन तक प्रसाद वितरण किया गया। इस रथयात्रा में इस्कॉन हरिद्वार, इस्कॉन हल्द्वानी, वृंदावन, दिल्ली, उदयपुर, लुधियाना सहित अनेक इस्कॉन केंद्रों से वैष्णव भक्तों ने सहयोग दिया। भक्त नृत्य कीर्तन प्रसाद वितरण कर रथ को खींचते हुए बड़े उत्साह से भाग ले रहे थे। शाम को सांची ग्रीन में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जहां छप्पन भोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आरती तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर इस्कान के संस्थापक आचार्य वेदांत स्वामी प्रभुपाद के शिष्य परम पूज्य योगेन्द्र स्वामी महाराज द्वारा संबोधन हुआ, जिसमें भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उड़ीसा स्थित जगन्नाथ पुरी धाम की परंपरा का अनुसरण करते हुए पलवल में रथयात्रा निकाली गई है। आयोजकों में जगन्थान उत्सव समिति के सदस्य वेदप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, करण प्रभु, मुकेश, देवेन्द्र शर्मा, उदयभान शर्मा, सुभाष मंगला, दयाचंद गर्ग, रामरतन सिंगला, राजेन्द्र गोयल, रेवती प्रसाद, मूलचंद, राजवीर, हितेश शर्मा, नवीन, तिलक, नानकचंद, विजय शर्मा, सुभाष गुप्ता, डॉ. बजाज, दिलीप सिंह, हरिओम, गुलशन कुमार, महेंद्र शास्त्री, लालसिंह, श्याम बिंदल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें