ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादक्षमता से अधिक वाले स्कूल वाहन में बच्चे न बिठाएं अभिभावक-डीसी

क्षमता से अधिक वाले स्कूल वाहन में बच्चे न बिठाएं अभिभावक-डीसी

क्षमता से अधिक वाले स्कूल वाहन में बच्चे न बिठाएं अभिभावक-डीसी हमारे संवाददाता पलवल। डीसी मनीराम शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों को पॉलिथीन मुक्त बनाने का अभियान जोर-शोर से चलाया...

क्षमता से अधिक वाले स्कूल वाहन में बच्चे न बिठाएं अभिभावक-डीसी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 23 Aug 2018 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

डीसी मनीराम शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों को पॉलिथीन मुक्त बनाने का अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए सबसे पहले दुकानदारों व ग्राहकों को जागरूक किया गया अब विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पॉलिथीन कैरी बैग रखने वालों के चालान काटने व सामान जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों व पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद व नगर पालिका व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पॉलिथीन बैग व थर्माकोल से बने सामान की बिक्री व भंडारण पर रोक लगाना सुनिश्चित करें। अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर दुकानों व रहड़ियों की जांच करें तथा यह सामान मिलने पर संबंधित दुकानदार व ग्राहक का चालान करें। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने होडल उपमंडल पर अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ किया है, जिसके बाद वहां पर एकल खिड़की प्रणाली शुरू हो गई है। इसमें वाहन पंजीकरण, लाइसेंस, राशन कार्ड, कृषि सहित अनेक विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ एक जगह पर मिलेगा। हथीन में भी अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ शीघ्र होगा। पलवल शहर में 15 सितंबर तक अंत्योदय सरल केंद्र व अंत्योदय भवन का शुभारंभ कर दिया जाएगा। बच्चों को स्कूल में ओवर लोडेड वाहनों से न भेजें: डीसी ने लोगों से अपील की कि वे बच्चों को स्कूल में ओवर लोडेड वाहनों से न भेजें। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्कूलों के साथ-साथ स्वयं अभिभावकों की भी है। अगर किसी स्कूल वाहन या प्राइवेट वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जाते हैं तो अभिभावक इसका विरोध करें तथा इसकी सूचना पुलिस विभाग को करें। इस अवसर पर नगराधीश आशिमा सांगवान, एसडीएम जितेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें