कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 18 देशों की सुपरमॉडल्स ने नृत्य, गायन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अनूठी परंपराओं...

बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में मंगलवार को विभिन्न देशों के सुपरमॉडल्स ने नृत्य, गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने देशों की अनूठी परंपराओं और रीतियों को पेश किया। वह कॉलेज परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस कार्यक्रम में 18 अलग-अलग देशों की सुपरमॉडल्स ने अपनी प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में भारत सहित किरकिस्तान,रशिया,कजाकिस्तान, इजिप्ट, न्यूज़ीलैंड,एस्टोनिया,कोरिया, अमेरिका एवं अन्य देशों से आए सुपरमॉडल्स ने नृत्य,गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने देशों की अनूठी परंपराओं और रीतियों को पेश किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिक्रियाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ संवाद भी स्थापित किए, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत बन गया।
इस दौरान भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति के समय वातावरण पूरी तरह से भारतीयता के रंग में रंग गया। खासकर उस समय जब विदेशी सुपरमॉडल ने हरियाणवी गानों पर नृत्य किया तो लगा कि पूरा विश्व एक अग्रवाल कॉलेज के मंच पर एकत्रित हो गया। मंच सजावट, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




