हिमांगी बनी इंटरैक्ट क्लब की अध्यक्ष
जीवा पब्लिक स्कूल में इंटरैक्ट क्लब के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने नेतृत्व भूमिका संभाली और रोटरी क्लब के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीवा पब्लिक स्कूल में इंटरैक्ट क्लब के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटरैक्ट क्लब रोटरी क्लब का एक भाग है। इसमें विद्यालय के छात्रों को सदस्य के रूप में चुना जाता है। 11वीं कक्षा की हिमांगी नरुला अध्यक्ष चुनी गई, हिमांशु उपाध्यक्ष, कशिश सेक्रेटरी, कनन सर्जेंट एट आर्मस एवं कोषाध्यक्ष अंशुमन, जॉइंट सेक्रेटरी आदित्य इसके अलावा वेदांत, रनदीप और गुरलीन को परियोजना निदेशक का पद सौंपा गया। इन चुने गए सभी सदस्यों को पिन देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। रोटरी क्लब एक सामाजिक संस्था है, जो केवल अपने देश तक सीमित नहीं है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक समाज सेवा के कार्य करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। जीवा संस्थान के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ विद्यालय की उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव, प्रमुख संयोजक मिनी जोसेफ, इंटरैक्ट क्लब की संयोजक दीपा गाबा भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को भूतपूर्व अध्यक्षा लथीशा ने शपथ दिलाई। लथीशा ने पिछले साल की सारी उपलब्धियों को सबके सामने प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।