ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअधूरा पड़ा ऑडिटोरियम शहरवासियों को जून में मिलेगा

अधूरा पड़ा ऑडिटोरियम शहरवासियों को जून में मिलेगा

अच्छी खबर अधूरा पड़ा ऑडिटोरियम शहरवासियों को जून में मिलेगा -मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल किया गया ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य -मुख्यमंत्री की ओर से 8 करोड़ रुपये मिले,गांधी भवन तोड़ना हुआ शुरू ...

अधूरा पड़ा ऑडिटोरियम शहरवासियों को जून में मिलेगा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 21 Jan 2019 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सहूलियत: मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल किया गया सभागार का निर्माण कार्य, फंड की कमी से पिछले डेढ़ वर्ष से अधूरा था निर्माण शहर के बीचों-बीच निर्माणाधीन सभागार का अधूरा कार्य अब जल्द ही पूरा हो जाएगा। सरकार ने इसके लिए आठ करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। लोगों को इसकी सौगात जून में मिल जाएगी। इसके बाद शहर की शिक्षण,धार्मिक संस्थाओं को कार्यक्रम करने के लिए इधर-उधर नहीं जाना होगा। अब सभागार के कार्य को पूरा करने के लिए उसके आगे बने गांधी भवन की इमारत को निगम प्रशासन ने तोड़ना शुरू कर दिया। सभागार का निर्माण कार्य तीन साल पहले क्षेत्रीय विधायक मूलचंद शर्मा ने किया। इसके बाद फरीदाबाद नगर निगम द्वारा शुरू करवा दिया गया। सभागार पर करीब पौने सात करोड़ रुपये लागत आनी थी। कंपनी को इसे तैयार करके वर्ष 2016 में देना था। कंपनी ने 50 प्रतिशत काम भी पूरा कर दिया, लेकिन निगम की खराब आर्थिक स्थिति के चलते ठेकेदार ने काम को एक साल से अधर में लटका दिया। विधायक ने सभागार के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाई। आखिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणाओं में सभागार के निर्माण कार्य को शामिल कर दिया गया। इसके निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपयों को मंजूरी मिली और पैसा निगम खाते में पैसा आ गया। निर्माण दोबारा तेजी से शुरू हो गया। निगम प्रशासन ने अब सभागार आगे बने गांधी भवन की इमारत को भी तोड़ना शुरू कर दिया है। जिसका काम भी करीब एक माह में पूरा हो जाएगा। --------------सभागार का स्वरूप : करीब 500 लोगों की क्षमता वाले सभागार का निर्माण किया जाएगा। जिस पर पौने सात करोड़ रुपये की लागत आएगी । इसके बनने के बाद शहरवासियों को फरीदाबाद के सभागार की ओर जाना नहीं होगा। इसके बनते ही शहर की शिक्षण संस्थाओं सहित सरकारी कार्यक्रमों के लिए इसके दरवाजे खुले रहेंगे। ----------------------नीरज शर्मा, केबीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी दिल्ली : निर्माण कार्य निगम से भुगतान नहीं होने के चलते लटक गया था। अब पैसे मिलने शुरू हो गए हैं। काम ने गति पकड़ ली है। पत्थर इत्यादि लगाने का काम चल रहा है। जून-जुलाई तक सभागार शहरवासियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। --------------------विजय ढाका, एक्सइन नगर निगम :सभागार का काम मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल होने के बाद दोबारा शुरू हो चुका है। इसके लिए आठ करोड़ रुपये मिल चुके हैं। सभागार बनाने वाली कंपनी ने जून-जुलाई तक काम पूरा करने का वादा किया है। इधर, गांधी भवन को भी तोड़ना शुरू कर दिया है। जिसका काम एक माह में पूरा हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें