फरीदाबाद। (वसं)आयकर विभाग ने शुक्रवार को मार्बल मार्केट में छापेमारी कर दी। मार्बल मार्केट के अलावा बल्लभगढ़ और दो अन्य स्थानों पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच करने पहुंचे। देर रात तक आयकर विभाग के अधिकारी मार्बल मार्केट में कारोबारियों के कागजातों की जांच में लगे हुए थे। रात को एक टीम ने बल्लभगढ़ में भी एक कारोबारी के ठिकाने पर जाकर दस्तावेज खंगाले। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई सुबह से ही चल रही थी। लेकिन विभाग ने गुपचुप तरीके से अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया था। जिस कारण इसकी भनक नहीं लग सकी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि आय की पूरी जानकारी विभाग को न देने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी
अगली स्टोरी