ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाददहेज हत्या मामले में पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा

दहेज हत्या मामले में पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा

बल्लभगढ़। दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता के बयान पर

दहेज हत्या मामले में पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 28 Oct 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभगढ़। दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता के बयान पर उसके पति सहित परिवार वालों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया है। दहेज में विवाहिता से दहेज में पांच लाख रुपये और गाड़ी की मांग की जा रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गांव अरूआ निवासी गजप सिंह ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी दीपिका की शादी 3 मार्च 2019 को रोहित निवासी गांव कराला थाना कझॉवला दिल्ली के साथ की थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का पति व ससुराल वाले शादी के अगले दिन से ही दहेज में गाड़ी व 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। लेकिन दहेज न देने के कारण लड़की को प्रताड़ित करते थे। इस बीच उसकी बेटी को एक पुत्री ने भी जन्म लिया लेकिन उनकी यातनाएं कम नहीं हुई। जिसमे कई बार सामाजिक एंव पंचायत भी हुई इसमें उनके गांव व समाज के लोग भी शामिल हुए, समझौता होने पर उनकी बेटी को ससुराल वाले ठीक ढंग से रखने को तैयार हो गए। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष में ससुर राजेश व सास शीला, देवर विशाल और उसकी ननद(नेहा) व उसका पति अंकित व उसका जमाई रोहित ने सभी ने मिलकर लड़की को परेशान किया और उसके साथ मार पिटाई की। पीड़ित पिता ने बताया कि वह लोग उसे खाना नहीं देते थे। जिससे उसकी बेटी दीपिका शारिरिक व मानसिक रूप कमजोर हो गई और बीमार रहने लगी। 23 अक्तूबर 2021 उसकी बेटी दीपिका को उसकी ननद ( नेहा) व उसका पति अंकित उसके घर छोड़ गए। उस समय उसकी बेटी की हालत बहुत ही खराब थी। उसे इलाज के लिए वह भाटी नर्सिग होम फैज्जुपुर में भर्ती कराया गया। जहां 27 अक्तूबर को उसकी बेटी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने गजप सिंह के बयान पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें