Illegal Farmhouses Demolished in Faridabad Strict Action by DTP Enforcement यमुना किनारे 40 अवैध फार्महाउस ध्वस्त, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIllegal Farmhouses Demolished in Faridabad Strict Action by DTP Enforcement

यमुना किनारे 40 अवैध फार्महाउस ध्वस्त

फरीदाबाद के अमीपुर गांव में 55 एकड़ में बने 40 अवैध फार्महाउसों को डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की सख्त निगरानी में हुई इस कार्रवाई में स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 12 March 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
यमुना किनारे 40 अवैध फार्महाउस ध्वस्त

फरीदाबाद। अमीपुर गांव में स्थित 55 एकड़ क्षेत्र में बने अवैध फार्महाउसों को मंगलवार को डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया। यमुना किनारे विकसित किए गए इन 40 फार्महाउसों पर कार्रवाई की गई, जिसे प्रशासन की सख्त निगरानी में अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन चौधरी, जेई अमित कुमार, जेई नसीम अहमद, जेई सचिन, जोगिंदर और वसीम की टीम शामिल थी, जो इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में जुटी रही। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिगांव थाना पुलिस बल, सब-इंस्पेक्टर सनी के नेतृत्व में मौके पर मौजूद था। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला ने इस कार्रवाई के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध निर्माणों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन अवैध कॉलोनियों और फार्महाउसों के खिलाफ लगातार अभियान चलाता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।