Illegal Construction Demolition in Aravalli Hills Delayed Supreme Court Orders Action अरावली में जनवरी माह में कब्जे हटाएगा वन विभाग, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIllegal Construction Demolition in Aravalli Hills Delayed Supreme Court Orders Action

अरावली में जनवरी माह में कब्जे हटाएगा वन विभाग

फरीदाबाद में अरावली पहाड़ियों में चल रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए वन विभाग की टीम ने सोमवार को तोड़फोड़ की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की अनुपस्थिति के कारण लौटना पड़ा। अब 3 जनवरी को तोड़फोड़ होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 30 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on
अरावली में जनवरी माह में कब्जे हटाएगा वन विभाग

फरीदाबाद। अरावली पहाड़ियों में चल रहे बैक्वेंट हॉल और फार्म हाउस के अवैध कब्जे हटाने पहुंची वन विभाग की टीम सोमवार को बिना तोड़फोड़ के लौट गई। वन विभाग को पुलिस सहित अन्य आवश्यक स्टाफ न मिलने की वजह से बैरंग लौटना पड़ा। अब तीन जनवरी को तोड़फोड़ होगी। अरावली वन क्षेत्र और पंजाब भू-संरक्षण अधिनियम 1900 (पीएलपीए) के तहत नोटिफाइड एरिया में बने सभी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा। अरावली वन क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय है। उसने अरावली वन क्षेत्र के खोरी स्थित नगर निगम की करीब 80 एकड़ जमीन पर पांच हजार लोगों को बसा दिया था। अवैध रूप से बसी खोरी कॉलोनी को हटाने के लिए नगर निगम सुप्रीम कोर्ट चला गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2021 में तोड़फोड़ की गई थी। इससे नाराज खोरी के निवासियों ने एक एनजीओ के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में चला गया था और अरावली वन क्षेत्र में चल रहे बैक्वेंट हॉल, फार्म और शिक्षण संस्थानों के निर्माणों को भी अवैध बताया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी को निर्माणों को चिन्हित कर तोड़फोड़ के आदेश दिए थे। इसके तहत करीब 500 अवैध निर्माण तोड़े गए थे। इसके लिए वन विभाग ने 27 व 30 दिसंबर और तीन जनवरी निर्धारित किए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से अबतक तोड़ फोड नहीं हो पाई है। अब तीन जनवरी को तोड़फोड तय हुई है। इस संबंध में वन विभाग के रेंज ऑफिसर अफजल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट को मार्च में तोड़फोड़ की रिपोर्ट सौंपनी है। इसके चलते तोड़फोड़ की योजना बनाई गई है। अभी नए पुलिस आयुक्त नियुक्ति हुई है। उनकी अनुमति से पुलिस प्राप्त होगी। इसके चलते सोमवार को तोड़फोड़ काे स्थगित करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।