ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअवैध कालोनी में की तोड़फोड़

अवैध कालोनी में की तोड़फोड़

फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट की टीम ने गुरुवार को गांव भोपानी में एक...

अवैध कालोनी में की तोड़फोड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 16 Sep 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट की टीम ने गुरुवार को गांव भोपानी में एक एकड़ भूमि में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की।

तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान अवैध कालोनी में बनाए गए रोड नेटवर्क के अलावा 10 डीपीसी, चारदीवारी, तीन रिहायशी निर्माणधीन मकान और 2 दुकानों में तोड़फोड़ की गई। यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोड़फोड़ के दौरान जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र टी शर्मा, थाना भोपानी के थाना प्रभारी अलीमुद्दीन, जेई सुभाष शर्मा व अमित मौजूद थे। राजेन्द्र टी शर्मा ने बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जाएगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े