Illegal Alcohol Destruction in Palwal Police and Excise Department Team Up लाखों रुपये की जब्त शराब को नष्ट किया गया, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIllegal Alcohol Destruction in Palwal Police and Excise Department Team Up

लाखों रुपये की जब्त शराब को नष्ट किया गया

पलवल में एसपी के आदेश पर अवैध शराब को अदालत के माध्यम से नष्ट किया गया। जिला पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने लाखों रुपए की शराब को अशोका डिस्ट्रिलीज में नष्ट किया। कुल 86 मुकदमों में पकड़ी गई 1197...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 27 Dec 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on
लाखों रुपये की जब्त शराब को नष्ट किया गया

पलवल। एसपी के आदेश पर थानों में पकड़ी गई अवैध शराब को अदालत के माध्यम से निपटारा करवा कर नष्ट कराया जाए, ताकि थानों की साफ-सफाई को दुरुस्त किया जा सके। इसी कड़ी में जिला पुलिस व आवकारी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए कीमत की शराब को अशोका डिस्ट्रिलीज हथीन में ले जाकर नष्ट कर दिया। डीएसपी हथीन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में अवैध रुप से शराब बिक्री करने वालों व दूसरे स्थानों पर ले जाने वाली पकड़ी गई शराब को नष्ट किया गया है। अवैध शराब को नष्ट करने के लिए बनाई गई टीम के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, मलखान सिंह, जिला माल खाना मोहर्र सब इंस्पेक्टर व एक्साईज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह की देखरेख में नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि एसपी ने सभी प्रबंधक थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिस भी थाना का माल मुकदमा पेंडिंग है उन सभी का माननीय अदालत के माध्यम से निपटारा करवा कर माल मुकदमों को नष्ट करवाया जाए, ताकि थानों की साफ-सफाई को भी दुरुस्त करवाया जा सके। इसी कड़ी में गदपुरी एवं हथीन द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई कुल 86 मुकदमों में पकड़ी गई देशी व अंग्रेजी शराब के 1197 बोतल, 596 आधे, 6501 पव्वे व बीयर की 814 बोतलों को अशोका डिस्ट्रिलीज हथीन में क्षतिग्रस्त किया गया है। ये निर्णय पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है। पुरानी शराब के कारण मालखाना में बदबू हो जाती है, वहीं मालखाना से अन्य माल मुकदमा निकालने में भी परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।