HVPNL to Install Higher Capacity Transformer at Overloaded 220kV Palla Substation ओवरलोड खत्म करने के लिए पल्ला बिजलीघर में ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHVPNL to Install Higher Capacity Transformer at Overloaded 220kV Palla Substation

ओवरलोड खत्म करने के लिए पल्ला बिजलीघर में ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी

फरीदाबाद में एचवीपीएनएल ने 220 केवी पल्ला बिजलीघर में अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू करने की योजना बनाई है। अगले महीने से काम शुरू होगा, जिसमें 13 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 26 Dec 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड खत्म करने के लिए पल्ला बिजलीघर में ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी

फरीदाबाद। एचवीपीएनएल (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ) प्रबंधन ओवरलोड हो चुके 220केवी के पल्ला बिजलीघर में ज्यादा क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू करने जा रहा है। विभाग अगले माह से काम शुरू कर देगा। इसके लिए मुख्यालय ने बिजलीघर में सामान भेजना शुरू कर दिया है। इस ट्रांसफार्मर को लगाने पर करीब 13 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। ट्रांसफार्मर लगने से इस बिजलीघर के आस-पास की सोसाइटी, सेक्टर और 10 कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति निर्बाध होगी। पल्ला इलाके में लगे 220केवी के बिजलीघर से सराय ख्वाजा, सेक्टर-37, अनंगपुर डेयरी,अशोका एंक्लेव, कनिष्का रेजिडेंसी, संतोष नगर और इसके आस-पास की विभिन्न कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति की जाती है। वहीं सेक्टर-37 और सेक्टर-31 बिजलीघर के लिए भी यहां से बिजली आपूर्ति होती है। गरमी के मौसम में बिजली की मांग ज्यादा होने की वजह से यह बिजलीघर ओवरलोड हो गया था। बिजली की मांग बढ़ते ही बारी-बारी से अलग-अलग इलाकों में कट लगाकर बिजली आपूर्ति करनी पड़ती है। गरमी के मौसम में यहां बड़ा फाल्ट होने से घंटों बिजली आपूर्ति भी ठप रही थी। बार-बार बिजली कटौती होने पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एचवीपीएनएल प्रबंधन से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके बाद यहां 13 करोड़ रुपये की लागत से 160एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मंजूरी दे दी थी। इस बिजलीघर में फिलहाल 100एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। अब विभाग इस ट्रांसफार्मर को हटा देगा। पावर ट्रांसफार्मर के अलावा यहां पर ब्रेकर और करंट ट्रांसफार्मर भी बदले जाएंगे।

एचवीपीएनएल मुख्यालय ने ट्रांसफार्मर लगाने का सामान भेजा: विभाग ने अगले माह से बिजलीघर में ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बिजलीघर में सामान भेजना भी शुरू कर दिया गया है। अब सिर्फ पावर ट्रांसफार्मर के आने का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पावर ट्रांसफार्मर भी मुख्यालय द्वारा यहां कभी भी भेजा जा सकता है। ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। बिजली निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 160एमवीए के ट्रांसफार्मर को लगाने की प्रक्रिया करीब 20 दिन में पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, गरमी का मौसम एक अप्रैल से शुरू होता है। अप्रैल से पहले कभी भी काम पूरा किया जा सकता है। इससे पहले बिजली की मांग न बढ़ने के कारण कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।