ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 1 सितंबर तक लगवानी होगी

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 1 सितंबर तक लगवानी होगी

ट्रैफिक पुलिस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर सोमवार से चालान नहीं करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने नंबर प्लेट लगवाने की समयसीमा 21 अगस्त से बढ़ाते हुए एक सितंबर कर दी है। एक सितंबर से पुलिस चालान कर सकती...

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 1 सितंबर तक लगवानी होगी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 20 Aug 2017 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रैफिक पुलिस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर सोमवार से चालान नहीं करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने नंबर प्लेट लगवाने की समयसीमा 21 अगस्त से बढ़ाते हुए एक सितंबर कर दी है। एक सितंबर से पुलिस चालान कर सकती है। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि शहर में लाखों की संख्या में वाहन हैं। जिन पर तीन से चार दिन के अंदर नंबर प्लेट लगना मुश्किल था। इसलिए पुलिस ने चालान काटने की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। पुलिस के पास हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की समयसीमा बढ़ाने के लिए काफी संख्या में लोगों के मैसेज आ रहे थे। जिसे देखते हुए पुलिस ने अब सितंबर तक समयसीमा बढ़ा दी है। उधर, पुलिस ने पंजीकरण नंबर प्लेट लगवाने के बारे में जानकारी लेने के लिए एक मोबाइल नंबर 98-188-75-117 भी जारी किया है। यह मोबाइल नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि रवि भारद्वाज का है। नंबर प्लेट लगवाने के लिए लिंक उत्सव कंपनी के दफ्तर आईटीआई सड़क, 99-गांधी कॉलोनी नजदीक ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन,14,माइलस्टोन कपूर लैपस नजदीक एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-58 नजदीक सीताराम सर्विस स्टेशन आदि स्थानों पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं जिस कंपनी का वाहन है वहां भी वाहन मालिक नंबर प्लेट लगवाने के बारे में संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें