Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादHeavy Vehicles Cause Traffic Jams in Faridabad Industrial Areas

औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहन खड़े होने से लग रहा जाम

फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में भारी वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनती है। पुलिस की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं। यहां के कर्मचारी और आम लोग इस समस्या से परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 29 Aug 2024 05:26 PM
share Share

फरीदाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों को घेरकर खड़े रहने वाले भारी वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। हर समय सड़क पर खड़े रहने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालक अक्सर जाम में फंसते जाते हैं। पुलिस भी इन वाहनों को फैक्टरियों के सामने से हटाने के लिए कोई प्रयास करती नजर नहीं आती है। शहर में सेक्टर-छह, सेक्टर-चार, सेक्टर-24, 25, 27ए 58, 59, डीएलएफ और एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं। इन औद्योगिक सेक्टर की सड़कों से आम लोग भी आवाजाही करते है। इन औद्योगिक सेक्टर की सड़कों पर खड़े भारी वाहन यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की परेशानी बने हुए हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े-बड़े ट्रॉले फैक्टरियों के सामने खड़े रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि ये सड़क के दोनों ओर खड़े होते हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती है। सुबह-शाम औद्योगिक सेक्टरों से गुजरने वाले वाहन भारी वाहनों के कारण जाम में फंस जाते हैं। वाहनों को निकलने में यहां से 10 से 15 मिनट लग जाते हैं। बुधवार को सेक्टर-छह में खड़े भारी वाहनों के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। यहां काफी देर तक जाम लगा रहा। यह जाम जेसी बोस विश्वविद्यालय के पीछे वाली सड़क पर लगा हुआ था। इसी तरह गुरुवार को भी सेक्टर-छह की सड़कों पर भारी वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। सेक्टर-छह स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले पंकज बताते हैं कि फैक्टरियों में काम करने वाले कर्मचारियों को इन ट्रकों के खड़े रहने से काफी परेशानी होती है। अलग तरीके से पार्किंग करने के कारण यहां से गुजरने वाले बाकी वाहन चालक जाम में फंस जाते हैं।

एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र में भी परेशानी बढ़ी

एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र में भी भारी वाहनों से परेशानी बढ़ी हुई है। यहां पर बड़े-बड़े ट्रॉले सड़कों पर खड़े रहते हैं। इससे यहां फैक्टरियों में काम करने आने वाले कर्मचारियों को भी परेशानी होती है। बाटा-हार्डवेयर रोड पर वाहन रेंगने की वजह से वाहन चालक अक्सर एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र से निकलकर हार्डवेयर रोड की ओर भी आवाजाही करते हैं। यहां खड़े ट्रॉलों के बीच वाहन चालक फंस जाते हैं। एक कैंटीन फर्म के महाप्रबंधक भरतवीर बताते हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों से ट्रक माल लाने-ले जाने का काम करते हैं। इस वजह से ट्रकों का आना-जाना औद्योगिक क्षेत्रों में लगा रहता है। लेकिन, चालक अपने ट्रकों को जहां-तहां खड़ा कर देते हैं। कई बार चालक ट्रकों को खड़ा कर भाड़े के इंतजार में खड़े रहते हैं। लगातार सड़कों को घेरकर खड़े रहने से औद्योगिक क्षेत्रों में जाम के हालात बन जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें