
बारिश में जलभराव से लगा जाम, लोग घरों में रहने को मजबूर हुए
संक्षेप: बारिश में जलभराव से लगा जाम, लोग घरों में रहने को मजबूर हुए फरीदाबाद,
बारिश में जलभराव से लगा जाम, लोग घरों में रहने को मजबूर हुए फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बारिश ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सूरत बिगाड़ दी है। गुरुवार सुबह से शुरू हुई रूक-रूककर बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। ऐसे में शहर की अधिकांश छोटी-बड़ी सड़कों पर जलभराव रहा। नाली-सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर पसर गए। आलम यह है कि लोग दो दिन से घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि फरीदाबाद बस नाम मात्र का स्मार्ट सिटी है। यहां करोड़ों की कोठियों में रहने वाले लोग कौड़ियों की सड़क पर आवागन करते हैं।
हल्की बारिश में भी हालात ऐसे हो जाते हैं कि घर से निकलते ही सड़क पर जलभराव, सड़क पर बने गड्ढों आदि का सामना करना पड़ता है। इससे अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। मौसम विभाग के अनुसार हवा में दबाव का असर मौजूदा समय में फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में है। इसके चलते गुरुवार सुबह से शुक्रवार तक रूक-रूककर बारिश हुई। बताया जा रहा है कि दो दिनों में फरीदाबाद समेत आसपास के अधिकांश क्षेत्रों में एक सौ एमएम से अधिक की बारिश हुई है। गुरुवार को ही शहर में 72 एमएम के करीब बारिश हुई थी। इससे आमजनों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन सड़क पर उनकी दिक्कतें भी बढ़ गई। लोगों को शहर की सड़कों पर लोगों को कमर भर पानी का सामना करना पड़ा। इससे आमजन दिनभर परेशान रहे। ----- इन सड़कों पर जलभराव से दिक्कत शुक्रवार को भी सुबह से रूक-रूककर हुई बारिश के चलते दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के बल्लभगढ़, मुजेसर मोड़, ओल्ड फरीदाबाद आदि क्षेत्रों में सड़क पर जलभराव रहा। इसके अलावा पल्ला-इस्माइलपुर मार्ग, सेक्टर-21सी स्मार्ट रोड, रेलवे रोड, जवाहर कॉलोनी, सरूरपुर आदि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क पर जलभराव रहने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ---- दो दिन से बंद है ओल्ड अंडरपास बारिश के चलते गुरुवार सुबह ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास को बंद कर दिया गया था, जो शुक्रवार तक बंद रहा। इससे एसजीएम नगर, एनआईटी पांच,चार, गांधी कॉलोनी आदि क्षेत्र में रह रहे लोगों को दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे तक पहुंचने में करीब दो से तीन किलोमीटर की अतरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। उन्हें नीलम-अजरौंदा रेलवे ओवर ब्रिज या बड़खल रेलवे ओवर ब्रिज होकर हाईवे तक आवागमन करना पड़ा। इससे लोग परेशान रहे। ------

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




