ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअवैध फार्म हाउस मामले में सुनवाई 10 दिसंबर को

अवैध फार्म हाउस मामले में सुनवाई 10 दिसंबर को

फरीदाबाद। सर्वोच्च न्यायालय में शुक्रवार को अरावली में बने अवैध फार्म हाउस के मामले...

अवैध फार्म हाउस मामले में सुनवाई 10 दिसंबर को
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 03 Dec 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। सर्वोच्च न्यायालय में शुक्रवार को अरावली में बने अवैध फार्म हाउस के मामले में सुनवाई हुई। फार्म हाउस मालिकों के वकीलों ने अरावली के वन क्षेत्र नहीं होने के साक्ष्य प्रस्तुत किए। न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख मुकर्रर कर दी। अगली तारीख पर भी फार्म हाउस मालिक अपना पक्ष रख सकेंगे।

नगर निगम के संबंधित अधिकारी राहुल ने बताया कि शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में अरावली मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 10 दिसंबर मुकर्रर की गई है। नगर निगम अधिकारियों ने संकेत दिए किए खोरी के विस्थापितों को अगले 20 दिन में डबुआ कॉलोनी और बापू नगर में फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में यह मामला अब नहीं है। खोरी के लोगों के करीब छह हजार आवेदन नगर निगम में आए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें