ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ

गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ

गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ हमारे संवाददाता पलवल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को औरंगाबाद के गांव रूंधी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन हुआ।...

गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 15 Sep 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को औरंगाबाद के गांव रुंधी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला थे। जिसका नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने दी। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत सभी बीपीएल परिवारों को एक गोल्ड कार्ड जारी किया जाएगा। जिसमें एक परिवार के लिए कम से कम पांच लाख की राशि निर्धारित की गई है। यह राशि परिवार के स्वास्थ्य के ऊपर खर्च की जाएगी। साथ ही डॉ. प्रदीप शर्मा ने लोगों के स्वास्थ्य अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने से रुंधी गांव के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी गांव के लोगों व स्वास्थ्य कर्मियों ने इस कार्यकम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि हम हर गांव के साथ-साथ पलवल जिले के हर नागरिक को स्वस्थ देखना चाहते हैं। उद्घाटन के समय डॉ. अतुल चौधरी एसएम ओ औरंगाबाद, डॉ. सुरेंद्र शर्मा (नोडल अधिकारी) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज, डॉ. अजय और डेंटल सर्जन डॉ. दुष्यंत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ में हेल्थ एंड वेलनेस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें