ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादएचसीएस अधिकारी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से मैनेजमेंट के गुर सीख रहे

एचसीएस अधिकारी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से मैनेजमेंट के गुर सीख रहे

गुरुग्राम।कार्यालय संवाददाता हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के अधिकारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से...

एचसीएस अधिकारी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से मैनेजमेंट के गुर सीख रहे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 20 Oct 2020 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम।कार्यालय संवाददाता

हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के अधिकारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से मैनेजमेंट के गुर सीख रहे हैं। गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की ओर से ऑनलाइन कोर्स करवाया जा रहा है, जिसे डॉक्टर खेया भट्टाचार्य ने तैयार किया है। डॉ. भट्टाचार्य पूर्व राजनयिक हैं, जो मार्च 2019 तक मोरोको में भारत की राजदूत रह चुके हैं।

हिपा की महानिदेशक सुरीना राजन ने बताया कि इस प्रबंधन कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोविड काल में वैश्वीकरण और विश्व स्तर के विषय स्थानीय स्तर पर किस प्रकार प्रभाव डालते हैं, इसके बारे में अधिकारियों को अवगत कराना है। इस कार्यक्रम में मॉड्यूल इस प्रकार से तैयार किए गए हैं कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेश नीति और हरियाणा की विकास की नीतियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकें।

इस कोर्स के चार मॉड्यूल हैं, जो अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 तक चलेंगे। कोर्स के पहले मॉड्यूल की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और ये कक्षाएं विख्यात विदेश नीति विशेषज्ञों, राजनयिकों तथा भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ली जा रही हैं। इनमें सेवानिवृत्त् राजदूत विवेक काटजू, लेफ्टिनेंट जरनल (सेवानिवृत्त) नवकिरण सिंह घई, राजदूत सेवानिवृत्त दिलीप सिन्हा, डॉ. गुलशन राय, विदेश मंत्रालय के नीति सलाहकार पद्मश्री अशोक मलिक, संयुक्त राष्ट्र न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरूमूर्ति, राजदूत (सेवानिवृत्त) श्याम सरण, वाणिज्य सचिव पदम भूषण डॉ. अनूप वधावन शामिल हैं। इनके अलावा राजदूत सेवानिवृत्त निरंजन देसाई, अफ्रीकन यूनियन कैपेस्टी बिल्डिंग फाउंडेशन नेरोबी के अध्यक्ष राजदूत ईरास्टस जे.ओ.मवेनचा, युगांडा की उच्च आयुक्त दिनाह ग्रेस एकेलो, मोरोको के राजदूत मोहम्मद मलिकी भी प्रशिक्षण दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘ग्लोबल से लोकल‘ संदेश से प्रेरणा लेते हुए हिपा गुरुग्राम द्वारा पहली बार प्रदेश के एचसीएस अधिकारियों के लिए वैश्विक विषयों पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम(मैनेजमेंट डैव्लपमेंट प्रोग्राम) का आयोजन करने की योजना बनाई गई है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) के वैज्ञानिक तथा अशोका विश्वविद्यालय से शिक्षाविद् भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें