ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहरियाणा और चंडीगढ़ ने बाजी मारी

हरियाणा और चंडीगढ़ ने बाजी मारी

इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर द डिसएबल की ओर से नाहर सिंह स्टेडियम में नार्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके दूसरे दिन दो मुकाबले हुए। पहला मैच दिल्ली और हरियाणा के बीच खेला गया।...

हरियाणा और चंडीगढ़ ने बाजी मारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 23 Jun 2017 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर द डिसएबल की ओर से नाहर सिंह स्टेडियम में नार्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके दूसरे दिन दो मुकाबले हुए। पहला मैच दिल्ली और हरियाणा के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा की टीम ने बाजी मारी। जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इसमें चंडीगढ़ की टीम ने बाजी मारी। पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर हरियाणा की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम ने 20 ओवर के मैच में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाया। टीम की ओर से हरेंद्र ने 57 रन और आयीन ने 29 रन बनाए। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए बलराम और विजय ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 99 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही हरियाणा की टीम 45 रनों से जीत गई। टीम की ओर से हेमंत ने सर्वाधिक 27 रन और शिवरतन ने 18 रन बनाए। हरियाणा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित और हरेंद्र ने दो विकेट चटकाए। वहीं, दूसरा मुकाबला दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। टीम की ओर से पंकज ने 18 रन और दिनेश ने 13 रन बनाए। चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव ने तीन विकेट चटकाए। जबकि राजवीर और तरुण ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से राजन ने 42 रन और राजवीर ने 28 रन बनाए। दिल्ली की ओर से बलराम को मात्र एक विकेट चटकाने में सफलता मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें