ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा संपन्न

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा संपन्न

हिटी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से क्लास डी श्रेणी की लिखित परीक्षा संपन्न हो गई। इसके लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में करीब 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें करीब 28 हजार विद्यार्थियों ने...

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 10 Nov 2018 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से क्लास डी श्रेणी की लिखित परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इसके लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में करीब 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें करीब 28 हजार छात्रों ने परीक्षा दी। केंद्र में प्रवेश के दौरान सभी परिक्षार्थियों की संघन जांच की गई है। केंद्र के अंदर सिर्फ प्रवेश पत्र और पैसे को ले जाने की स्वीकृति थी। केंद्र में प्रवेश करने से पहले लड़कों के जूते और मोजे खोलकर जांच की गई। हालांकि कई केंद्रों पर अव्यवस्था भी देखने को मिली। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्र में एक घंटा पूर्व जाने की स्वीकृति थी। परीक्षार्थियों की जांच मुख्यगेट में प्रवेश करते ही मेटल डिटेक्टर से की गई। इसके बाद प्रवेश पत्र के उपर बने बार कोर्ड को स्कैन किया गया। सब कुछ ठीक होने के बाद मौके पर ही उपस्थिति दर्ज कराई गई। उसके बाद प्रत्येक परीक्षार्थियों का वीडियोग्राफी और बायोमीट्रिक उपस्थिति लगाने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की स्वीकृति दी गई। जानकारी के अनुसार शरीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों का फरीदाबाद में ही केंद्र बनाया गया था। जबकि यहां दूसरे जिले के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था। परीक्षा केंद्रों पर सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कलम तक ले जाने पर रोक थी। वहीं, फोन पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक सेंटर पर जैमर लगाए गए थे। छात्रों के मुताबिक सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे। निर्धारित समय के अंदर इसे पूरा कर लिया गया था। ---------48 परीक्षाकेंद्र में परीक्षा संचालितपलवल। हमारे संवाददाताहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-डी की परीक्षा के लिए 33 स्कूलों में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए। शनिवार को पहले दिन दो पालियों में करीब 32 हजार छात्रों ने लिखित परीक्षा दी। डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों के आस-पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी। जिले में सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य कर्मियों की ड्यूटी तैनात की गई थी। जिसके चलते परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा देने वाले छात्र के अलावा केवल ड्यूटी पर तैनात कर्मी को ही जाने की ही अनुमति थी। परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार के हथियार लेकर जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई थी। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने पर जब छात्र केंद्र से बाहर निकले तो कुछ के चहरों पर जहां चिंता की लकीरें दिखाई दी, वहीं कुछ के चेहरे खुश दिखाई दिए। जिले में 10 और 11 नवंबर को होने वाली परीक्षा के दौरान करीब 60 हजार छात्र परीक्षा देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें