Haryana Launches Lado Laxmi Scheme for Women s Empowerment on September 25 मुख्यमंत्री दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का आज शुभारंभ, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Launches Lado Laxmi Scheme for Women s Empowerment on September 25

मुख्यमंत्री दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का आज शुभारंभ

हरियाणा सरकार 25 सितंबर को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऑनलाइन एप का शुभारंभ करेंगे। फरीदाबाद में जिला और मंडल स्तर पर कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 24 Sep 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का आज शुभारंभ

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार 25 सितंबर को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से मोबाइल एप का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। फरीदाबाद में जिला और मंडल स्तर पर विशेष कार्यक्रम होंगे। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। बुधवार को जारी बयान में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम महाबीर कम्युनिटी सेंटर में होगा, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और स्थानीय विधायक धनेश अदलखा व सतीश फागना शामिल होंगे। मंडल स्तरीय कार्यक्रम बल्लभगढ़ एमसीएफ ऑडिटोरियम में होगा, जहां विधायक मूलचंद शर्मा और टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे।

एडीसी ने कहा कि एप शुभारंभ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग सभी केंद्रों पर महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। पात्र महिलाओं से योजना का पंजीकरण कराने के लिए क्रीड की टीम संपर्क करेगी। इसके साथ आधार और परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों के समाधान के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे। बैठक के बाद एडीसी ने अधिकारियों संग महाबीर कम्युनिटी सेंटर का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को योजना और स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर एसडीएम त्रिलोक चंद, सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा और जिला सूचना अधिकारी मूर्ति दलाल भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।