Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Anti-Corruption Bureau Arrests Deepak in 50 Crore Scam

पचास करोड़ के घोटाले में कंपनी मालिक गिरफ्तार

हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने हसनपुर ब्लाक में 50 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन में दीपक मैन पावर सर्विस कंपनी के मालिक दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पहले से छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। दीपक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 19 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
पचास करोड़ के घोटाले में कंपनी मालिक गिरफ्तार

पलवल, संवाददाता। हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने हसनपुर ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में हुए 50 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन में फरार दीपक मैन पावर सर्विस कंपनी के मालिक दीपक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में छह लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।

आरोपी दीपक कुमार ने एसीबी को बताया कि वह मई-2022 से आरोपी राकेश लिपिक कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर के पास निजी ड्राइवर था। इस दौरान राकेश के साले विवेक कुमार से भी उसकी अच्छी जान-पहचान हो गई थी। आरोपी राकेश ने उसको बताया था कि उसकी पंचायत विभाग, चंडीगढ़ में शमशेर सिंह एसओ से फर्जी बजट भेजने बारे बातचीत हो गई है, जिसके लिए एक फर्म की आवश्यकता है। जिस पर उसने लालच में आकर फर्म दीपक मैन पावर बनाई। इसके बाद बैंक में खाते भी खुलवाए। आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि आरोपी शमशेर सिंह, एसओ पंचायत विभाग से फर्जी बजट डीडीपीओ कार्यालय पलवल में भेजकर राकेश को बता देता था। कंप्यूटर आपरेटर तेजेन्द्र इस फर्जी बजट राशि को ऑनलाइन बीडीपीओ हसनपुर के खाते में भेज देता था। इसके बाद फर्म के नाम से फर्जी बिल तैयार होते थे। राकेश ने ट्रेजरी  होडल में भी सतपाल सेवादार और विजेन्द्र ट्रेजरी अधिकारी से साठगांठ कर रखी थी। जिससे सारा पैसा फर्म के खाते में आ जाता था। उसके बाद राकेश के बताए अलग-अलग बैंक खातों में राशि ट्रांसफर होती थी। इस मामले में एसीबी की फरीदाबाद टीम पहले ही आरोपी राकेश, सतपाल, शमशेर, विजेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, विवेक कुमार को पहले ही गिरफ्तार चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें