सुभाष कॉलोनी में हलवाई को पीटकर रकम लूटी
सुभाष कॉलोनी में एक हलवाई के साथ हमला किया गया, जिसमें उसे घायल कर दिया और उससे 12 हजार 700 रुपये लूट लिए गए। इसके बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बल्लभगढ़। सुभाष कॉलोनी में 18 नवंबर की रात कुछ हमलावरों ने एक हलवाई के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वह उससे 12 हजार 700 रुपये लूटकर फरार हो गए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुभाष कॉलोनी निवासी रवि शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर-86 में हलवाई की दुकान करता है। 18 नवम्बर की रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके सुभाष कॉलोनी अपने घर आ रहा था। वहां पर आशीष नामक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। वह उसे लेकर गंगा वाटिका के पास पहुंचा तो वहां पर अंकुर, आकाश और राहुल खड़े हुए थे। उन्होंने उसके हलवाई को अपने साथ लाने की बात कही और उनके पास फोन नहीं करने की बात कही। पीड़ित हलवाई ने बताया कि उसने दोनों हलवाई को एडवांस दिया हुआ है। आरोप है कि इस बात पर आकाश, अंकुर, राहुल व तीन अन्य लड़कों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि इन हमलावरों ने उसे चाकू सहित अन्य चीजों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद उसके चाचा का लड़का उसे सरकारी अस्पताल ले गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। जहां से उसे इलाज के लिए मानवता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
