ग्रेटर फरीदाबाद की जर्जर अंदरूनी सड़कों को बिल्डर दुरुस्त करेगा
फरीदाबाद में मंत्री राव नरबीर सिंह ने ग्रेटर फरीदाबाद के जर्जर सड़कों को बिल्डर द्वारा मरम्मत करने का आदेश दिया। बिल्डर को 15 अगस्त तक कार्रवाई रिपोर्ट देनी होगी। शिकायतकर्ताओं ने बिल्डर पर निवेशकों...
फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के मास्टर रोड को छोड़कर बाकी जर्जर सड़कें बिल्डर को बनानी होंगी। इनके अलावा स्ट्रीट लाइट्स, पार्क, पानी, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं भी देनी होंगी। बिल्डर को 15 अगस्त तक इनकीं कार्रवाई रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी है। सोमवार को सेक्टर-12 में हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के बाद मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह निर्देश दिए। बैठक में 17 शिकायतें रखी गई, जिनमें 14 का मौके पर समाधान किया गया। शिकायतकर्ता मोहित नागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीपीटीपी बिल्डर निवेशकों से सड़कों को बनाने के नाम पर 290 रुपये प्रति गज शुल्क मांग रहा है।
बिल्डर ने साथ में 18 फ़ीसदी जीएसटी की भी मांग की है। जबकि निवेशक मरम्मत के नाम पर पहले ही पांच रुपये प्रति गज मासिक शुल्क दे रहे हैं। नागर का आरोप है कि ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर-75 से लेकर 89 तक कमोबेश सभी की सड़कें खराब हैं। लोगों को अपेक्षित मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही हैं। उन्होंने मंत्री से मांग की है कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों को नगर निगम के अधीन करवा दिए जाएं। सुनवाई के बाद मंत्री ने डीटीपी को 15 दिन में कार्रवाई करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है। ------ निजी अस्पताल की लापरवाही पर जांच के निर्देश बैठक में एक दिव्यांगता से जुड़ी शिकायत में मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर मेडिकल नेग्लिजेंस बोर्ड की रिपोर्ट से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है, तो मामले की निष्पक्ष जांच पीजीआई रोहतक से कराई जाए। उन्होंने न्यायपूर्ण समाधान पर ज़ोर दिया। इसी तरह, झाड़सेंतली गांव में प्रदूषण की शिकायत पर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ठोस और व्यावहारिक समाधान पेश करने को कहा। -------- प्लॉट धोखाधड़ी, पानी की कमी और लाइटों की समस्याएं उठीं बैठक में प्लॉट धोखाधड़ी की शिकायत पर मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाकर अन्य साझेदारों से बातचीत कर समाधान निकालने को कहा। संजय कॉलोनी में मीठे पानी की आपूर्ति की शिकायत पर उन्होंने ट्यूबवेल की बजाय नहरी जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं, अनंगपुर चौक से ग्रीन वैली रोड तक खराब स्ट्रीट लाइटों की शिकायत पर 10 सितंबर तक सभी लाइटों को ठीक करने के आदेश दिए गए। ---------- चुनाव, सड़क और पेयजल से जुड़े मामलों में दिए निर्देश सेक्टर 49 की कोऑपरेटिव सोसाइटी में चुनाव से संबंधित शिकायत पर मंत्री ने बताया कि चुनाव की तिथि 24 अगस्त तय है और चुनाव के बाद सोसाइटी को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा। मंधावली से चांदपुर तक सड़क निर्माण की बात पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण हटाकर सीधी सड़क बने। नगला जोगियान गांव में पानी की समस्या पर एफएमडीए को जांच कर एक सप्ताह में जल आपूर्ति दुरुस्त करने को कहा गया। ------- सीवर, नाले की शिकायतों पर कड़ी चेतावनी दयालपुर रोड पर नाले की गुणवत्ता पर मंत्री ने कहा कि निर्माण सामग्री की जांच केवल पीडब्ल्यूडी की गुड़गांव स्थित लैब से ही कराई जाए, निजी लैब से नहीं। संजय मेमोरियल नगर में सीवर, पाइपलाइन और टाइल कार्य से संबंधित शिकायत पर उन्होंने कहा कि टेंडर खुलने के 30 दिन के भीतर काम शुरू हो और समय पर पूरा किया जाए। बैठक में एनआईटी विधायक सतीश फागना, बड़खल विधायक धनेश अदलक्खा, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, महापौर प्रवीण जोशी और भाजपा के कई पदाधिकारी शामिल हुए। ------- नियमों की अनदेखी करने वाले बूचड़खाने बंद होंगे: नरबीर नूंह। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जो बूचड़खाने प्रदूषण मानकों का पालन नहीं कर रहे, उन्हें नोटिस देकर तुरंत बंद किया जाएगा। साथ ही सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और हरिजन बस्तियों से बिजली की तारें भी हटेंगी। राव नरबीर सिंह ने सोमवार को नूंह लघु सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में एजेंडे के 24 परिवाद रखे गए, इनमें से 18 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि बाकी 6 पर संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंत्री ने विशेष रूप से हरिजन बस्तियों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने, जलभराव की समस्याओं के समाधान और स्कूल की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को हटवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर तीनों विधायकों सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




