Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGanja Found in Shoes of Inmate at Neemka Jail Police Investigating
जेल में कैदी के जूते से गांजा मिला

जेल में कैदी के जूते से गांजा मिला

संक्षेप: बल्लभगढ़ में नीमका जिला जेल में एक कैदी के जूते से 1.04 ग्राम गांजा बरामद हुआ। सुंदर नामक कैदी, जो सेमी ओपन जेल में है, शाम को हाजिरी के लिए लौटते समय गिरफ्तार हुआ। जेल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस...

Sun, 13 April 2025 12:18 AMNewswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबाद
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला जेल नीमका में बंद एक कैदी के जूते से गांजा बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने यह मामला पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेल उपाधीक्षक (सुरक्षा) सचिन कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर नामक बंदी, जो गांव जनौली जिला पलवल का निवासी है, नीमका जिला जेल में सजा काट रहा है। वह सेमी ओपन जेल में है, जिससे उसे जेल से बाहर आने-जाने की अनुमति रहती है। 11 अप्रैल की शाम 6:30 बजे जब वह सायंकालीन हाजिरी के लिए जेल के मेन गेट पर लौटा, तो ड्यूटी पर तैनात बॉर्डर राजन ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके दोनों जूतों से 1.04 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।