ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादलूट की 150 वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लूट की 150 वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के पास खड़े होकर सवारियों को कम किराए का लालच देकर अपनी कार में बैठा लेता था, फिर रास्ते में...

अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के पास खड़े होकर सवारियों को कम किराए का लालच देकर अपनी कार में बैठा लेता था, फिर रास्ते में...
1/ 2अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के पास खड़े होकर सवारियों को कम किराए का लालच देकर अपनी कार में बैठा लेता था, फिर रास्ते में...
अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के पास खड़े होकर सवारियों को कम किराए का लालच देकर अपनी कार में बैठा लेता था, फिर रास्ते में...
2/ 2अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के पास खड़े होकर सवारियों को कम किराए का लालच देकर अपनी कार में बैठा लेता था, फिर रास्ते में...
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 24 Jul 2018 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के पास खड़े होकर सवारियों को कम किराए का लालच देकर अपनी कार में बैठा लेता था, फिर रास्ते में उनके साथ लूटपाट या ठगी कर फरार हो जाता था। अपराध जांच शाखा ने दिल्ली, गुरुग्राम, मथुरा, बल्लभगढ़ और एटा में वारदात करने वाले इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने करीब 150 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

बल्लभगढ़ से दबोचा गिरोह:

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह गिरोह बल्लभगढ़ बस अड्डा पर लगातार वारदात कर रहा है। इस पर अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 प्रभारी आनंद सांगवान और एएसआई नरेश की टीम ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को बस अड्डा पर सवारियों को अपनी गाड़ी में बैठाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के फतेहपुर निवासी 35 वर्षीय सोहनपाल, 30 वर्षीय सुरेंद्र पाल और गाजियाबाद के बौंझा गांव निवासी 33 वर्षीय आशीष शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी तीसरी, 10वीं और 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं। आरोपी पहले टैक्सी चलाते थे। फिर वर्ष 2015 से आरोपियों ने इस गिरोह का संचालन शुरू कर दिया। वर्ष 2016 में इस गिरोह के सदस्य एटा यूपी निवासी मोहरपाल और महेश की गाजियाबाद के मोहन नगर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

बल्लभगढ़ बस अड्डा पर 50 वारदात कीं:

इस गिरोह ने बल्लभगढ़ बस अड्डा पर करीब 50 सवारियों के साथ वारदात करना कबूल किया है। लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में मात्र एक ही मामला दर्ज है। इसी तरह गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर चौक, भी 40-50 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। दिल्ली महरौली में टीबी अस्पताल के पास स्टैंड और मथुरा में रेलवे स्टेशन सड़क पर भी सवारियों को लूटना कबूल किया है। आरोपी टैक्सी चलाने के पेशे से जुड़े हैं। एटा यूपी से इस तरह का वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था। पुलिस ने आरोपियों की कार और बल्लभगढ़ में एक सवारी से लूटे गए सात हजार में से 6,500 रुपये बरामद कर लिए हैं।

डाक विभाग की गाड़ी बताकर देते थे वारदात को अंजाम:

आरोपी पहले अपनी कार को बस अड्डा के सामने खड़ा कर देते थे। आरोपियों में से एक सोहनपाल गाड़ी का चालक बन जाता था। जबकि बाकी दो बाहर खड़े होकर सवारी बनकर खडे़ हो जाते थे। इनमें से पहले एक गाड़ी में बैठ जाता था। फिर दूसरा। फिर ये वहां खड़े किसी बुजुर्ग या कमजोर व्यक्ति को बस से कम किराए और जल्दी पहुंचाने का लालच देकर गाड़ी में बैठा लेते थे। रास्ते में चालक कहता था कि ये डाक विभाग की कैशवैन है। आगे चेकिंग हो सकती है। इसलिए अपनी नकदी और आभूषण एक लिफाफे में रख दो। ऐसा न हो कि जांच टीम नकदी जब्त कर ले। सवारी बनकर आगे बैठा बदमाश सबसे पहले अपनी नकदी लिफाफे में रख देता था। जिस कारण सवारी भी अपनी नकदी लिफाफे में रख देती थी। थोड़ा आगे जाकर ये चेकिंग टीम खड़े होने की कहकर सवारी को उतार देते थे। उतरने से पहले सवारी को दूसरा लिफाफा दे देते थे। यदि किसी सवारी को उन पर शक होता तो उसके साथ मारपीट कर उसे गाड़ी से फेंककर फरार हो जाते थे।

पुलिस दर्ज नहीं करती मामले:

इस गिरोह ने मथुरा, गुरुग्राम, दिल्ली और बल्लभगढ़ में 150 वारदातों को अंजाम दिया है। लेकिन बल्लभगढ़ थाने में 15 जुलाई को सिर्फ एक वारदात दर्ज है। यह मामला नंगला गुजरान निवासी रामभरोसे की शिकायत पर दर्ज है। आरोपियों ने आगरा ले जाने का झांसा देकर उससे सात हजार लूटे थे। जबकि यह गिरोह बल्लभगढ़ में 50 वारदात कर चुका था। पुलिस ने उक्त शहरों की पुलिस को इस गिरोह की गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें