Ganesh Utsav Celebrations in Faridabad Devotional Events and Community Harmony घरों और सोसाइटियों में चौथे दिन गणेश का अभिषेक कराया, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGanesh Utsav Celebrations in Faridabad Devotional Events and Community Harmony

घरों और सोसाइटियों में चौथे दिन गणेश का अभिषेक कराया

फरीदाबाद में गणेश उत्सव के दौरान सोसाइटियों और मंदिरों में भजन, कथा और अभिषेक के विशेष आयोजन किए गए। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा करने पहुंचे और भक्ति के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। एल जे प्लेटेनियम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 30 Aug 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
घरों और सोसाइटियों में चौथे दिन गणेश का अभिषेक कराया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में चल रहे गणेश उत्सव के दौरान सोसाइटियों और मंदिरों में भजन, कथा और अभिषेक विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से शहर में धार्मिक वातावरण बन गया। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे और गणेश भगवान के चरणों में आस्था के पुष्प अर्पित किए। मंदिरों में दिनभर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजते रहे। मंदिरों में सजावट और विशेष पूजन आकर्षण का केंद्र रहे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे धार्मिक आयोजनों ने न सिर्फ उत्सव को भक्ति से सराबोर किया, बल्कि सामूहिकता और सामाजिक सद्भाव का भी सुंदर संदेश दिया।

सेक्टर 77 स्थित एल जे प्लेटेनियम प्लस सोसाइटी में गणेश उत्सव का चौथा दिन श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। काशी से पधारे आचार्य सर्वेश पांडे ने विधिवत रूप से भगवान गजानन का अभिषेक कराया। दूध, दही, शहद, दूर्वा, घी और शर्करा से हुए अभिषेक के बाद भगवान को विविध प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इस अवसर पर भक्तों ने मिलकर संध्या समय भजन संध्या का आयोजन किया, जिसमें सुंदरकांड का पाठ हुआ और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सोसाइटी परिसर में वातावरण भक्तिमय बना रहा। भजनों की मधुर धुन पर भक्त झूमते और नृत्य करते नजर आए। आचार्य पांडे जी ने गजानन भगवान की कथा सुनाई, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से सुना। आयोजन समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने सभी भक्तों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को विशेष हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस मौके पर राहुल, नवीन और आशुतोष सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। गणेश उत्सव में भगवान सत्यनारायण सुनाई गई महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में शनिवार को भगवान सत्यनारायण की कथा आयोजित की गई। कथा के उपरांत शाम को भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से परिवार और समाज के कल्याण की कामना की। महाराष्ट्र मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पंचाल ने सभी कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि सुंदर कथा ने गणेश महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया। वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि गणेश उत्सव जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और खुशहाली का संदेश लेकर आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।