गांधी और शास्त्री को शिद्दत के साथ याद किया
फरीदाबाद, पलवल और होडल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। हवन यज्ञ, पुष्पांजलि, स्वच्छता अभियान और जनजागरण कार्यक्रमों के जरिए लोगों ने बापू और...

फरीदाबाद/पलवल/होडल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पर फरीदाबाद मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जगह-जगह हवन यज्ञ, पुष्पांजलि, स्वच्छता अभियान और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने बापू और शास्त्री जी के आदर्शों को नमन किया। जिनमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।-- गांधी आश्रम में श्रद्धांजलि व संग्रहालय का अवलोकन पलवल स्थित गांधी सेवा आश्रम में गुरुवार को हवन यज्ञ और शांति पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम ज्योति मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
साथ ही उन्हाेंने गांधी संग्रहालय का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां संजोए गए महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र आजादी के इतिहास को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। युवाओं को गांधी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने चाहिए। उन्होंने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। वहीं दूसरी तरफ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा ने महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिले के अन्य स्थानों पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर में तहसीलदार दिनेश कुमार, ट्रस्ट पदाधिकारी विनोद बंसल, सत्यप्रकाश मित्तल, महेंद्र कालडा, डॉ. दीपक मंगला सहित अनेक लोग मौजूद रहे। होडल में श्रमदान अभियान व लोगो लॉन्च होडल में सती सरोवर पर नगर परिषद द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में विधायक हरिंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नगर परिषद का नया लोगो लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान सफाई मित्रों को प्रशंसा पत्र और पीपीई किट प्रदान की गई। स्ट्रीट वेंडर्स को डस्टबिन वितरित किए गए तथा स्वच्छता रैली भी निकाली गई। विधायक ने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और प्रतिदिन कम से कम एक घंटे श्रमदान करने की अपील की। नीमका गांव में सफाई अभियान चलाया गया फरीदाबाद स्थित नीमका गांव में राजकीय पशु अस्पताल के वीएलडीए डॉ. राजबेल देशवाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों और मनसा सोसाइटी के आरडब्ल्यूए सदस्यों ने मिलकर ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक रास्ते की सफाई की। डॉ. देशवाल ने कहा कि बापू महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर यह अभियान उनके स्वच्छता और सादगी के संदेश को जीवंत करता है। भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखने का आह्वान किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से जिले वासियों ने न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प भी लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




