ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद एम्स की बल्लभगढ़ शाखा में डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ को वितरित किए गए मॉस्क -गॉर्ड से लेकर डॉक्टर मॉस्क पहने हुए नजर आए -एमरजेंसी में सेनेटाइजर की बोतल भी मंगाई -शाखा सहित एमरजेंसी के टॉयलेट में नहीं थे साबुन -शाखा में लोगों को जागरूक करने के लिए लगेंगे होर्डिंग -एसएमओ ने आंगनवाडी वर्करो व हैल्परों को किया जागरूक

एम्स की बल्लभगढ़ शाखा में डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ को वितरित किए गए मॉस्क -गॉर्ड से लेकर डॉक्टर मॉस्क पहने हुए नजर आए -एमरजेंसी में सेनेटाइजर की बोतल भी मंगाई -शाखा सहित एमरजेंसी के टॉयलेट में नहीं थे साबुन -शाखा में लोगों को जागरूक करने के लिए लगेंगे होर्डिंग -एसएमओ ने आंगनवाडी वर्करो व हैल्परों को किया जागरूक

नजर आए। इतना ही नहीं अस्पताल का प्रत्येक सुरक्षा कर्मी व चतुर्थ कर्मचारी व लैब में कार्य करने वाले सभी टेक्नीशियन मास्क पहना हुआ नजर आया। अस्पताल के टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारियों ने खुलासा किया कि...


एम्स की बल्लभगढ़ शाखा में डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ को वितरित किए गए मॉस्क
-गॉर्ड से लेकर डॉक्टर मॉस्क पहने हुए नजर आए
-एमरजेंसी में सेनेटाइजर की बोतल भी मंगाई
-शाखा सहित एमरजेंसी के टॉयलेट में नहीं थे साबुन
-शाखा में लोगों को जागरूक करने के लिए लगेंगे होर्डिंग
-एसएमओ ने आंगनवाडी वर्करो व हैल्परों को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 16 Mar 2020 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

एम्स की बल्लभगढ़ शाखा व हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर अस्पताल मेंसोमवार को सभी डॉक्टर व सभी नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से बचने के लिएमास्क पहने हुए नजर आए। इतना ही नहीं अस्पताल का प्रत्येक सुरक्षा कर्मीव चतुर्थ कर्मचारी व लैब में कार्य करने वाले सभी टेक्नीशियन मास्क पहनाहुआ नजर आया। अस्पताल के टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारियों ने खुलासा कियाकि एम्स प्रबंधन ने सभी को मास्क वितरित करते हुए पहनने अनिवार्य कर दिएहैं।सोमवार सुबह करीब 11 बजे शहर के सरकारी अस्पताल में प्रवेश करने परजगह-जगह तैनात सभी गार्ड मास्क पहने हुए नजर आए। इसके बाद पुरानीबिल्डिंग में लैब टेक्नीशियन व अन्य सभी कर्मी मास्क पहने हुए नजर आए।दवाई घर में मरीजों को दवाई वितरित करने वाला सभी स्टाफ भी मास्क पहनेहुए नजर आए। इसके बाद वार्ड में डॉक्टर- नर्सिंग स्टाफ मास्क पहने हुएनजर आए। ओपीडी में मरीजो को देखने वाले प्रत्येक डॉक्टर व कर्मचारी भीमॉस्क पहने हुए थे। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की एमरजेंसी में साफ-सफाई काखास ख्याल किया जा रहा था और वहां भी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ मास्क पहनाहुआ था। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ के लिए सेनेटाइजर की बड़ी बोतल भी उनकीसीटों पर रखी थी।---------------------मरीजों के लिए नहीं थी कोई सुविधाअस्पताल में मरीजों के लिए बनाए गए सभी टायलेटों में साबुन का इंतजाम तकनहीं था। ओपीडी में मरीजों की संख्या सैकड़ों में थी, लेकिन उनके लिएसेनेटाजिंग की कोई सुविधा नहीं थी। दवाई लेने के लिए मरीजों की संख्या भीकाफी थी,लेकिन उनके लिए भी सेनेटाजिंग की कोई सुविधा नहीं थी। इतना हीनहीं मरीजों को कोरोना वायरस से बचने के लिए किसी प्रकार से कोई भीजागरूकता का इंतजाम नहीं था। एमरजेंसी में कई जगह पर छोटे-छोटे प्रिंटअवश्य ही चस्पा किए हुए थे।----------------------आगंनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को कोरोना वायरस से बचने के गुण बताएसरकारी अस्पताल में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मेंतैनात एसएमओ डॉ.मान सिंह ने सोमवार को ही अस्पताल परिसर के एक कमरे मेंखंड की तमाम आगंनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को कोरोना वायरस से बचने के गुणबताए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह और आगंनवाड़ी में काम करने वाली सभीमहिलाओं व बच्चों को बताएं कि वह अपने मुंह को मास्क नहीं तो रूमाल आदिसे अवश्य ढककर रखें। हाथ को कुछ-कुछ समय के बाद अच्छी तरह से धोएं।सेनेटाइजर नहीं हो तो किसी भी साबुन से हाथ साफ करें। किसी जुकाम, खांसीया फिर बुखार हो तो उससे दूरी बनाकर रखें। सुबह घर से निकलते वह ठीकनाश्ता आदि करके निकले। इसके अलावा वह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगोंको इस बीमारी से बचने के लिए अवश्य ही जागरूक करें। इस मौके पर सीडीपीओअनिता, सुपरवाइजर सुनीता,शीला व एल.एच.वी.विमला सहित स्वास्थ्य विभाग कीअन्य महिला कर्मी मौजूद थी।---------------------एम्स शाखा इंचार्ज, डॉ.शशीकांत : शाखा के सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफसहित लैब टेक्नीशियन व अन्य सभी कर्मियों को मास्क वितरित करते हुए सभीको पहनने का आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिएजल्द ही शाखा परिसर में होर्डिंग लगाए जाएंगे।--------------------एसएमओ, डॉ.मान सिंह : एमरजेंसी सहित अन्य जगहों पर मास्क वितरित कर दिएगए हैं और सेनिटाइजर भी वितरित किया गया है। एमरजेंसी में करीब पांच जगहलोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट चस्पा कराए हुए हैं। इसके अलावासाफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।---------------------अशोक जैन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें