Fraud Case in Faridabad Man Dupes 25 Lakh for Land Deal जमीन देने का झांसा देकर हड़पे 25 लाख रुपये, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFraud Case in Faridabad Man Dupes 25 Lakh for Land Deal

जमीन देने का झांसा देकर हड़पे 25 लाख रुपये

फरीदाबाद में सेंट्रल थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अमरदीप ने दीपक गोयल से 14 एकड़ जमीन देने का झांसा देकर 25 लाख रुपये हड़प लिए। दीपक का आरोप है कि अमरदीप ने पैसे लेने के बाद जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 29 Dec 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on
जमीन देने का झांसा देकर हड़पे 25 लाख रुपये

फरीदाबाद। सेंट्रल थाना की पुलिस ने खेड़ीकलां निवासी अमरदीप नामक एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अमरदीप ने दीपक गोयल नामक व्यक्ति से करीब 14 एकड़ जमीन देने का झांसा देकर 25 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित दीपक गोयल सेक्टर-नौ में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि अमरदीप से उनकी साल-2022 में 14 एकड़ जमीन खरीदने का करार हुआ था। अग्रिम राशि के रूप में उन्होंने करीब 25 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि आरोपी इसके बाद भी उन्हें जमीन न देकर किसी और को बेच दी। साथ ही अग्रिम राशि में लिए रुपये भी नहीं लौटा रहा। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

------

डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से निकाले 50 हजार रुपये

फरीदाबाद। जवाहर कॉलोनी में सक्रिय जालसाजों ने एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर सारन थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित प्रकाश सचदेवा परिवार के साथ जवाहर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि शनिवार को वह बाजार स्थित एक बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वहां पहले से एक युवक खड़ा था। कार्ड स्वैप करने के बावजूद जब पैसे नहीं निकले तो युवक मदद का झांसा देकर कार्ड अपने हाथ में लिया। साथ ही झांसा देकर उसे बदलकर दूसरा कार्ड थमा दिया। आरोप है कि युवक ने उनके कार्ड से 50 हजार रुपये निकाल लिया। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

-----

फैक्टरी में घुसकर की मारपीट

फरीदाबाद। आजाद नगर झुग्गी के पास स्थित एक फैक्टरी में घुसकर कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। साथ ही फैक्टरी के सुरक्षा कर्मी के पैर तोड़ दिए। मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि शनिवार रात को एक ट्रक फैक्टरी में माल लेकर आ रहा था। इस दौरान कुछ युवकों से ट्रक चालक की कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक फैक्टरी में घुस आए और सुरक्षा कर्मी समेत ट्रक चालक के साथ मारपीट की। साथ ही फैक्टरी में तोड़फोड़ की। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।