खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
फरीदाबाद के दीक्षा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि नासा के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. कुमार कृष्णन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और बच्चों ने...

फरीदाबाद। सेक्टर-91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। नासा के वैज्ञानिक पूर्व डाॅ. कुमार कृष्णन मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में डाॅ. संगीता व डाॅ. अंजली कृष्णन मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना। स्कूल के चारों सदन अर्पणा, साधना, कर्मणा और सद्भावना के खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट निकालने जाने के बाद खो-खो, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, दौड़ आदि प्रतियोगिता शुरु की गई। नर्सरी कक्षा वर्ग से दौड़ में देवांशी प्रथम, पार्थ द्वितीय और सिद्दार्थ तृतीय रहे। इसी तरह एलकेजी की माही प्रथम, सार्थक द्वितीय और मनेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी से विराज प्रथम, विहान द्वितीय तथा अत्यंत तीसरे स्थान पर रहे। वालीबॉल में अर्पणा सदन को शिकस्त देते हुए साधना सदन ने 2-1 के अंतर से जीत दर्ज की।
62 छात्र एवं छात्राओं को जर्सियां दी गई
फरीदाबाद। बढ़ते ठंड के मौसम को देखते हुए डबुआ कालोनी के ई-ब्लाक स्थित जागृति कान्वेंट स्कूल के जरूरतमंद छात्रों को समाजसेवी राकेश भाटिया व डिस्कवरी फिल्म इंटरनेशनल के निर्देशक मामेंद्र कुमार ने 62 छात्र एवं छात्राओं को जर्सियां वितरित की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य लक्ष्मी ने आए हुए सभी अतिथियों का देकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।