ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्नातक में दाखिले को एक सीट पर चार आवेदन

स्नातक में दाखिले को एक सीट पर चार आवेदन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन का दौर शुक्रवार को थम गया। अंतिम दिन शाम पांच बजे तक कॉलेजों में चली आवेदन प्रक्रिया के मुताबिक एक सीट पर...

स्नातक में दाखिले को एक सीट पर चार आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 30 Jun 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन का दौर शुक्रवार को थम गया। अंतिम दिन शाम पांच बजे तक कॉलेजों में चली आवेदन प्रक्रिया के मुताबिक एक सीट पर तकरीबन चार दावेदार हैं। ऐसे में साफ है कि मुख्य कॉलेजों में जगह बनाने के लिए छात्रों को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। आवेदन प्रक्रिया के बाद अब छात्र दाखिले की तैयारी में जुटेंगे। एमडीयू के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून दी गई थी। शुक्रवार को कॉलजों में चली प्रक्रिया के तहत फरीदाबाद में 34 हजार से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं। वहीं जिले के मुख्य कॉलेजों में करीब साढ़े 8 हजार सीटें हैं। हालांकि आवेदन का दौर शुक्रवार को रात 12 बजे तक जारी रहेगा। ऐसे में आवेदकों का आंकड़ा और बढ़ने से दाखिले की दौड़ मुश्किल होना तय है। बीकॉम और बीए कोर्स रहेंगे हॉट कॉलेजों में बीए और बीकॉम कोर्स सबसे ज्यादा हॉट साबित हुए हैं। अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम के लिए सीट के मुकाबले चार गुना ज्यादा आवेदन आए हैं। डीएवी शताब्दी कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज में भी बीकॉम के लिए आवेदन सबसे ज्यादा है। वहीं नेहरू कॉलेज में बीए के लिए आवेदकों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनके बाद बीएससी और बीबीए की मांग रही है। पांच जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद अब तीन जुलाई तक फॉर्म की छंटनी की जाएगी। वहीं इसके बाद पांच जुलाई को निदेशालय की ओर से पहली मेरिट सूची जारी होगी। पहली मेरिट सूची के तहत कॉलेजों में दाखिले का दौर नौ जुलाई तक चलेगा। कॉलेजों में विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन कर चुके छात्रों को अब मेरिट सूची का इंतजार करना होगा। छात्रों को एसएमएस से मिलेगी मेरिट की सूचना निदेशालय की ओर से मेरिट सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी। वहीं सूची जारी होने पर योग्य आवेदकों को इसकी सूचना आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबरों पर भी भेजी जाएगी। इसके अलावा कॉलेजों को मेरिट सूची उनके नोटिस बोर्ड पर भी लगानी होगी। इस बारे में कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। दाखिले के समय देने होंगे दस्तावेज मेरिट सूची में नाम आने के बाद छात्रों को आवेदन पत्र की प्रति सहित तमाम जरूरी दस्तावेज संबंधित कॉलेजों में जमा कराने होंगे। कॉलेज में दाखिले के लिए बनाई गई कमेटी छात्रों के अकादमिक, आरक्षण, वेटेज, योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दाखिले तक दस्तावेजों की प्रति तैयार रखें कृष्णकांत गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़: रात 12 बजे तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब दाखिले तक छात्रों को जरूरी दस्तावेज तैयार करने होंगे। मेरिट सूची जारी होने के बाद दस्तावेजों की जांच होगी। ऐसे में जरूरी है कि छात्र सभी जरूरी दस्तावेज लेकर कॉलेज पहुंचे। ---------------------------- आवेदन पत्र में जमा नहीं होने से छात्र हुए मायूस रूबी सिसौदिया, सेक्टर-23: 12वीं में 80 फीसदी अंक हैं। आधार नंबर नहीं होने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रही हूं। एक जून को आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक मिला नहीं है। दयानंद कॉलेज ने इस बारे में कई बार मेल किया है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा। तेज सिंह, सेक्टर-55: आवेदन के दौरान श्रेणी में सामान्य की जगह एससी (आरक्षित) भर दिया है। इसे सही करने का विकल्प नहीं मिल रहा है। डीएवी कॉलेज आकर मेल कराया है। संशोधन नहीं हुआ तो दाखिला नहीं मिलेगा। दाखिले से जुड़ी अहम बातें - इस बार कटऑफ नहीं मेरिट सूची से होंगे दाखिले - आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के दस्तावेज जुटाएं - निदेशालय और कॉलेजों के पोर्टल पर अपडेट रहें - जाति-आय संबंधी दस्तावेजों के बगैर दाखिला नहीं मिलेगा - एसएमएस से मिलेगी मेरिट सूची की सूचना ---------- कॉलेजों में हुए आवेदनों पर एक नजर कॉलेज सीटें आवेदन नेहरू कॉलेज, सेक्टर-16 2560 15811 डीएवी कॉलेज, एनएच-3 1700 6027 अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ 1920 5289 दयानंद महिला, एनएच-3 1540 4900 महिला कॉलेज, सेक्टर-16 640 2283 राजकीय कॉलेज खेड़ी गुजरान 240 445 कुल सीटें 8600 34755 दाखिले का कार्यक्रम 08 जून आवेदन प्रक्रिया शुरू 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि 03 जुलाई तक फॉर्म की छंटनी 05 जुलाई जारी होगी पहली मेरिट सूची 10 जुलाई जारी होगी दूसरी मेरिट सूची 13 जुलाई जारी होगी तीसरी मेरिट सूची 15 जुलाई शुरू होगा शिक्षण कार्य

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें