ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादयुवक को झांसा देकर एटीएम से 10 हजार निकाले

युवक को झांसा देकर एटीएम से 10 हजार निकाले

-मुजेसर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया -पीड़ित दीपक बीके चौक के पास एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता कार सवार तीन ठग सेक्टर-22/23 चौक के पास एक युवक के...

युवक को झांसा देकर एटीएम से 10 हजार निकाले
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 21 Jun 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

-मुजेसर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया -पीड़ित दीपक बीके चौक के पास एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता कार सवार तीन ठग सेक्टर-22/23 चौक के पास एक युवक के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम के जरिए उनके बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। मुजेसर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पलवल के अंतर्गत अतबा गांव निवासी दीपक कुमार बीके चौक के पास एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं। 20 जून को वह सेक्टर-23 की ओर जा रहे थे। सेक्टर-22/23 चौक पर पहुंचकर वे एचडीएफसी बैंक के एटीमएम से नकदी निकालने लगे। उन्होंने एटीएम के अंदर अपना कार्ड डाल दिया। इसी बीच एक युवक आया। उसने बैलेंस का बटन दिया। उसके बाद वह उनसे कहने लगा कि एटीएम में नकदी नहीं है। इस पर उन्होंने अपना एटीएम कार्ड निकाल लिया और कैंसल का बटन भी दबा दिया। जब वह थोड़ा आगे पहुंचे तो उनके मोबाइल पर एसएमएस आया कि उनके बैंक खाते से एटीएम के जरिए 10 हजार रुपये निकल गए हैं। इस पर पीड़ित युवक दौड़कर एटीएम पर पहुंचा तो एटीएम के अंदर बैलेंस का बटन दबाने वाला युवक और उसके साथ दो अन्य एटीएम से निकलकर कार में सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों की कार का नंबर भी दे दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि कार सवारों ने ही उसके साथ धोखाधड़ी कर एटीएम के जरिए उसके बैंक खाते से नकदी उड़ाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें