महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गुरुवार को शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम हुए। सेक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर में जिला प्रशासन की ओर से वाल्मीकि जयंती पर कार्यक्रम हुआ। भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं का अनुसरण करके अपना जीवन सफल बनाने का प्रयास सभी को करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. बीआर अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन ओपी धामा ने कहा कि महान विभूतियों का जीवन प्रेरणाओं से भरा हुआ होता है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि जिंदगी में सफलता पाने के लिए ऐसे लोगों की जीवन गाथाएं जानना जरूरी है। मौके पर फरीदाबाद नगर निगम ट्रेड यूनियन के प्रधान सुनील कंडेरा, भाजपा की जिला एससी सेल के प्रधान एडवोकेट लक्ष्मण तंवर, भनकपुर के सरपंच सचिन कुमार ने भी विचार रखे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, अमरदीप जैन, वंदना शर्मा, सुशील देवी आदि मौजूद रहे।
उधर, ओल्ड फरीदाबाद स्थित गांधी कॉलोनी के महर्षि वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। पूर्व विधायक आनन्द कौशिक और हरियाणा कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाई। आनन्द कौशिक ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें बुरे कामों को छोड़कर सत्कर्म में अपना जीवन लगाने की शिक्षा लेनी चाहिए, वहीं आनंद कौशिक ने कहा कि महान लोगों के जीवन से सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर शिक्षाविद डॉ. एमपी सिंह, अनिल शर्मा, आरपी बतरा, मेहरचंद पाराशर, रतन सिंह, नरेश प्रधान, दान सिंह, सुधीर कीर, विकास सहारिया, अमित चिण्डालिया, राहुल लाहौरी, सन्नी उज्जैनवाल आदि मौजूद रहे।