ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकेजीपी टोल पर सैन्यकर्मी सहित पांच लोगों से मारपीट

केजीपी टोल पर सैन्यकर्मी सहित पांच लोगों से मारपीट

केजीपी स्थित मौजपुर टोल प्लाजा पर रविवार देर रात टोल अदायगी को लेकर छुट्टी...

केजीपी टोल पर सैन्यकर्मी सहित पांच लोगों से मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 17 May 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

केजीपी स्थित मौजपुर टोल प्लाजा पर रविवार देर रात टोल अदायगी को लेकर छुट्टी पर आए सैनिक के साथ झगड़ा हो गया। आरोप है कि इस दौरान टोल कर्मियों ने बाहर से 8-10 लोग बुलाकर सैन्यकर्मी सहित 5 लोगों को रॉड व डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सैनिक ने मारपीट करने वालों पर सोने की चेन छीनने का भी आरोप है। छांयसा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहजहांपुर गांव निवासी मोनू ने छांयसा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय सेना में जवान हैं। इन दिनों वह अपने घर छुट्टी पर आया हुआ है। रविवार को वह अपने भाई मोहरपाल, सोनू, पड़ोसी राजकुमार व मामा के लड़के मुनेश के साथ कार में सवार होकर केजीपी से होते हुए अपने मामा के गांव से आ रहे थे। जब वह मौजपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे तो सैन्य कर्मी ने ड्यूटी वाले कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र दिखाया तो उसने स्वीकार करने से मना कर दिया। जिस पर मोनू ने कहा कि भारतीय सेना का पहचान पत्र चलता है, वह पीछे भी टोल टेक्स पर दिखाकर आए हैं। आरोप है कि तभी टोल पर कार्यरत सोनू नामक युवक उनकी कार के पास आया और गाली गलोंज करते हुए टोल कर्मचारी ने अपनी जेब से फोन निकालकर किसी को फोन किया। इस दौरान सैनिक मोनू अपने फोन से एनएचएआई के टोल फ्री नंबर पर बात करने लगा। आरोप है कि थोड़ी ही देर में 8-10 बदमाश किस्म के लड़के अपने अपने हाथों में डंडे व रॉड लेकर आ गए और उन पांचों पर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान सैन्य कर्मी का भाई मोहरपाल अपनी जान बचाकर नीचे कूद कर खेतों मे चला गया। आरोपियों ने उसे खेत मे पकड़कर मारा पीटा ओर उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली। मारपीट करने के बाद हमलावर उन्हें धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें