ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादडेंगू के पांच नए मरीज आए

डेंगू के पांच नए मरीज आए

फरीदाबद। जिले में डेंगू के मरीजो के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार

डेंगू के पांच नए मरीज आए
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 19 Oct 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबद। जिले में डेंगू के मरीजो के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को डेंगू के पांच नए मरीज आए। इसी के साथ मरीजो की संख्या 171 हो गई है। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया अधिकारी डॉ. रामभगत ने दी है।

वायरल बुखार, डेंगू और डायरिया के बढ़ रहे हैं। बीके अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड की हालत काफी नाजुक है। यहां मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। डॉक्टर कुर्सी पर बैठाकर मरीजों का इलाज करने को मजबूर हैं। दो वर्ष के बेटे को बीके अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर आये बच्चे के पिता सागर ने बताया कि बच्चे को डेंगू है। यहां बेड नहीं है। ग्लूकोज लगाकर डॉक्टर ने कुर्सी पर बैठा दिया है। यहां वे काफी समय से बच्चे को गोद में लेकर बैठे हैं। उधर, स्टाफ नर्स का कहना है कि अस्पताल में जब बेड खाली हो जाते हैं तो उनको शिफ्ट कर दिया जाता है। मरीज ज्यादा होने की वजह से फिलहाल ऐसी हालत बनी हुई है। कोरोना के बाद लोगो को अब डेंगू ने परेशानी में डाल दिया है। लोग तेजी से इनकी चपेट में आ रहे हैं। वर्ष 2015 में 1411 मरीज आये थे, उसके बाद से अब मरीज बढ़ रहे हैं। अब रोगियों की संख्या बढ़कर  171 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें