ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपांच हथियारबंद बदमाश हत्या की योजना बनाते दबोचे

पांच हथियारबंद बदमाश हत्या की योजना बनाते दबोचे

शिकंजा : बदमाशों ने पूछताछ के दौरान साइबर सिटी गुरु़ग्राम में बार डांसर के हत्या की वारदात भी कबूली, पांच में से तीन अभियुक्त चार दिन के पुलिस रिमांड...

पांच हथियारबंद बदमाश हत्या की योजना बनाते दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 23 Feb 2019 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शिकंजा : बदमाशों ने पूछताछ के दौरान साइबर सिटी गुरु़ग्राम में बार डांसर के हत्या की वारदात भी कबूली, पांच में से तीन अभियुक्त चार दिन के पुलिस रिमांड पर

अपराध शाखा सेक्टर-30 ने शुक्रवार की रात सेक्टर-17 इलाके में आगरा नहर किनारे पांच बदमाशों को हथियार समेत दबोचा है। ये सभी युवक वाहनों की लूटपाट व डकैती को वारदात को अंजाम देने और पलवल में अंकित नामक एक युवक की हत्या करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इन सभी को दबोचकर इनकी योजना पर पानी फेर दिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज थाना इलाके में जनवरी में एक बार डांसर की हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने इन पांचों को अदालत में पेश किया। इनमें से तीन को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान इनसे पिस्तौल बरामद की जानी है।गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो ने बार डांसर की हत्या करना किया कबूलएसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि सीआईए सेक्टर-30 इंचार्ज विमल कुमार को सूचना मिली थी, कि हथियारों से लैस कुछ युवक पलवल में किसी युवक की हत्या करने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले वे वाहनों की लूटपाट व डकैती डाल सकते हैं। इस सूचना के बाद टीमें एएआई अनूप, एएसआई अशोक कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। जहां उन्होंने सेक्टर-17 में आगरा नहर किनारे से पांच हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा। इनमें तिगांव का रहने वाला संदीप उर्फ डागा, बेढा पट्टी का रहने वाला महेंद्र, कौराली का रहने वाला आकाश, चीरसी का रहने वाला अजय व हरी नगर भारत कॉलोनी का रहने वाला राहुल उर्फ समीर शामिल है। पूछताछ के दौरान संदीप उर्फ डागा और उसके साथी महेंद्र ने कबूल किया कि उन्होंने गुरुग्राम में जनवरी के महीने में बार डांसर की गोली मारकर हत्या की थी। भोंडसी जेल से बनाई थी अंकित के हत्या की योजनापकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके गैंग का सरगना हरेंद्र उर्फ हरू निवासी फरीदपुर, नीरज व खेड़ी निवासी टेकचंद कई सालों से जेल में बंद हैं। पकड़े गए आरोपी महेंद्र व हरेंद्र उर्फ हरू होडल के बेढा पट्टी के रहने वाले हैं। इसके चलते इनके आपस में संबंध हैं। हरेंद्र उर्फ हरू इन दिनों धमाका निवासी अंकित की पिता के हत्या के आरोप में भोंडसी जेल में बंद है। इसके चलते जेल में बंदी हरेंद्र उर्फ हरू अंकित का भी सफाया कराना चाहता था, इसके चलते हरेंद्र ने जेल में बंद अपने साथियों नीरज फरीदपुर और टेकचंद खेड़ी के साथ अंकित को मारने की योजना तैयार कर ली गई।वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश से मंगाए हथियारजेल में बंद टेकचंद के भगौड़ा साथी सचिन ने इन आरोपियों को हथियार मुहैया करवाए। जिन्हें लेकर ये पलवल में जाकर अंकित की हत्या को अंजाम देना चाहते थे। पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि अपराध शाखा की सूझबूझ से पांचों बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। इससे अंकित की हत्या जैसी बड़ी वारदात होने से बचा ली गई। पहले भी कई वारदातों को दे चुके हैं अंजामगिरफ्तार अभियुक्त गुरुग्राम में हत्या की वारदात के अलावा और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें पलवल से स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार की लूट, गुरुग्राम के इफको व शंकर चौक से 25-25 हजार रुपये की लूट के अलावा दिल्ली से बुलेट मोटरसाइिकल लूट समेत कई वारदात शामिल हैं। पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन देशी कट्टे, चाकू, गुप्ती और जिंदा राउंड बरामद किए हैं। इन अभियुक्तों में से राहुल, महेंद्र व संदीप को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।-----------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें