First Arrest Under Haryana Anti-Conversion Law Man Arrested for Forcibly Converting Woman धर्मांतरण कानून के तहत नूंह से हुई पहली गिरफ्तारी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFirst Arrest Under Haryana Anti-Conversion Law Man Arrested for Forcibly Converting Woman

धर्मांतरण कानून के तहत नूंह से हुई पहली गिरफ्तारी

हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत नूंह पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। महिला थाना ने आजम नामक व्यक्ति को एक महिला के जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 11 Sep 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
धर्मांतरण कानून के तहत नूंह से हुई पहली गिरफ्तारी

नूंह, संवाददाता। हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत नूंह पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। महिला थाना की पुलिस ने एक महिला के जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अकेड़ा थाना अंतर्गत गांव मालब निवासी आजम के रूप हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। नूंह के उपपुलिस अधीक्षक पृथ्वी सिंह ने बताया कि महिला थाना में जबरन धर्मांतरण और शोषण का मामला एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर के गांव धनपुरा निवासी पीड़िता शीला उर्फ कंचन अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से शहर नूंह में रह रही थी।

वर्ष 2008 में उनकी शादी छुट्टन नामक व्यक्ति से हुई थी, जो नूंह में मजदूरी करता था। लेकिन नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों के कारण वह पति छुट्टन से अलग हो गई। हत्या के एक मामलें में जेल जाने के बाद पति छुट्टन ने पत्नी शीला और बच्चों को छोड़ दिया। इसके बाद शीला अकेले अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी और मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण करती रही। इसी दौरान वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात नूंह के रहने वाले आजम से हुई । शीला के अनुसार आजम ने शुरुआत में मदद का भरोसा दिलाया और बच्चों की देखभाल करने की बात कही। धीरे-धीरे वह उसके घर आने-जाने लगा और प्यार करने का झांसा दिया। शीला का आरोप है कि आजम उसे और बच्चों को नोएडा, फिर पानीपत और उसके बाद भिवाड़ी लेकर गया। भिवाड़ी में किराए के मकान पर रहने के दौरान जून 2020 में वह एक मौलाना को साथ लाया और धमकाकर धर्मांतरण कराया । मौलाना ने उसका नाम शीला से बदलकर साईबा रखा और जबरन आजम के साथ निकाह भी कराया। शिकायत में कहा गया है कि धर्मांतरण के बाद आजम का रवैया पूरी तरह बदल गया। पीड़ित महिला का दावा है कि आरोपी ने उसे उसके मूल धर्म को मानने से रोका। साथ ही मारपीट और गाली-गलौच भी की। इसके अलावा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में नाम बदलवाने के लिए भी दबाव बनाया गया। पीड़िता का कहना है कि उसे बाद में पता चला कि आजम पहले से ही शादी-शुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वह आरोपी के चंगुल से बचकर किसी तरह नूंह पहुंची। वहां भी आजम आकर मारपीट करता और उसके साले साले कल्लू और हक्कू भी फोन पर धमकी देता। इस बाबत पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना की पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी आजम पुत्र कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।