रिश्वत मामले में महिला हवलदार निलंबित
फरीदाबाद में एक महिला हवलदार कविता को निलंबित किया गया है। आरोप है कि उसने एक एनजीओ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक गुमशुदा नाबालिक लड़की के परिजनों से 30 हजार रुपये वसूले। पुलिस ने इस मामले में केस...
फरीदाबाद। कोतवाली थाना में तैनात एक महिला हवलदार कविता को शनिवार निलंबित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला हवलदार की मौजूदगी में एक समाजिक संस्थान (एनजीओ) के पदाधिकारियों ने गुमशुदा नाबालिक लड़की को सौंपने के एवज में उसके परिजनों से 30 हजार रुपये लिए। कोतवाली थाना में इस बाबत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। एनजीओ के सदस्य पुष्पा, मयंक, लक्ष्मी , मंशा के खिलाफ वसूली करने का आरेाप है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संजय कालोनी निवासी एक व्यक्ति की बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने 22 दिसंबर को पढ़ाई को लेकर बेटी को डांट लगाई थी। इससे की वह घर से निकल गई थी। पिता ने अपने क्षेत्र के थाना मुजेसर में बेटी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 23 दिसंबर को वह नाबालिग एनजीओ के लोगों को मिल गई। वह नाबालिग को लेकर थाना कोतवाली पहुंच गए। नाबालिग से उसके पिता का मोबाइल नंबर पूछा और फिर उनसे संपर्क किया। पिता को थाना कोतवाली बुलाया। पीड़ित को एनजीओ के सदस्यों ने डराया और कहा कि उनकी बेटी डांट और मारपीट की वजह से घर से भागी थी। ऐसे में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है। आरोप है कि आरोपियों ने डरा-धमका कर 30 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पैसे लेने का आरोप एक लीगल एडवाइजर भी है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी से की। इसके बाद डीसीपी के आदेश पर हंस वाहिनी संस्था की पुष्पा चौहान, मयंक शर्मा और मनसा पासवान के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके अलावा ड्यूटी पर मौजूद महिला हवलदार को निलंबित करके कविता को लाइन हाजिर किया गया। डीसीपी एनआइटी कुलदीप सिंह का कहना है कि एनजीओ के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।