सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत
पलवल में करमन-होडल रोड पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक हेमंत कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके साथी लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों विद्यानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक थे और स्कूल की...

पलवल,संवाददाता। करमन-होडल रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बंचारी गांव निवासी जयराम ने बताया कि उसका बेटा हेमंत कुमार शर्मा विद्यानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल करमन में पीजीटी शिक्षक था। स्कूल की छुट्टी होने पर हेमंत अपने घर लौटकर आ रहा था। उसके साथ उसी स्कूल में पीटी की नौकरी करने वाला लालाराम भी साथ था। दोनों शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। बाइक को लालाराम चला रहा था और हेमंत पीछे बैठा था। जैसे ही उनकी बाइक गौढोता पुल के पास पहुंची तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लालाराम उछल कर दूर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में हेमंत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि लालाराम का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




