कार की टक्कर से युवक की मौत
पलवल के बहीन गांव में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गणेश की मौत हो गई। गणेश अपने मामा के बेटे को लेने जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान...

पलवल, संवाददाता। होडल-नूंह रोड़ पर बहीन गांव में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बहीन थाना प्रभारी के अनुसार, बहीन गांव निवासी रवि कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि उसे व उसकी भुआ के बेटे गणेश को किसी जरूर काम से जाना था। जिसके लिए उसकी भुआ का बेटा खिरवी गांव निवासी गणेश बाइक लेकर बहीन गांव उसे लेने के लिए आ रहा था। वह गणेश के इंतजार में गांव में सड़क किनारे अतर सिंह पंच के वहां खड़ा हुआ था। इसी दौरान होडल की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे एक युवक में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी।
गणेश को उपचार के होडल सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद गणेश का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान गणेश की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के मामा के बेटे रवि की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




