किसान के साथ मारपीट
बल्लभगढ़ के गांव मोहना में एक किसान भूषण को युवक ओमबीर ने 27 दिसंबर की रात को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ओमबीर ने पहले गाली-गलौच की और फिर डंडे से हमला किया, जिससे किसान के सिर में आठ टांके...

बल्लभगढ़। गांव मोहना में एक किसान को एक युवक ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना 27 दिसंबर रात की है। छांयसा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गांव मोहना निवासी भूषण ने बतााय कि वह आकाश के प्लॉट में रहता है। 27 दिसंबर को वह रात करीब 10.30 बजे प्लॉट पर था। तभी गांव के ओमबीर ने मौके पर आकर पहले गाली-गलौच की और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके सिर, छाती में डंडा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इतना ही नहीं वह उसे जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चला गया। उसके सिर में आठ टांके आए हैँ और पुलिस ने शनिवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।