घरेलू हिंसा से जुड़े 14 मामलों को मौके पर निपटाया
फरीदाबाद के लघु सचिवालय में महिला आयोग ने घरेलू हिंसा और महिला संबंधित मामलों की सुनवाई की। अध्यक्ष रेणू भाटिया ने 14 मामलों का निस्तारण किया और बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने महिलाओं के...

फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में मंगलवार को राज्य महिला आयोग की तरफ से घरेलू हिंसा व अन्य महिला संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने करीब 14 मामलों की सुनवाई करते हुए अधिकांश को मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान फरियादी और अधिकारियों को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई गई। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में सुनवाई सुबह करीब 11 बजे शुरू की गई। सुनवाई में ज्यादातर घरेलू हिंसा आदि से संबंधित थे। सुनवाई के दौरान पीड़िता और आरोपी पक्ष दोनों उपस्थित हुए और महिला अयोग की अध्यक्ष की ओर से उनकी बातें सुनी गई। साथ मामले के जांच अधिकारी से जबाव-तलब किया गया। महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों के लिए आयोग पूरी तरह से सजग है और किसी भी रूप से महिला अत्याचार को सहन नहीं किया जा रहा है। हर महिला की परेशानी को समझते हुए उसका समाधान सुनिश्चित करने में आयोग अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की सुनवाई के साथ ही न्यायोचित कार्यवाही आयोग की ओर से की जा रही है।
फरियादी ने की सराहना
जानकारी के अनुसार सुनवाई में पहुंची फरियादियों ने महिला आयोग के कार्यशैली की सराहना की। इसपर रेणू भाटिया ने कहा कि बदलते परिवेश में आपसी रिश्ते छोटी-छोटी बातों से विघटित होते हैं और महिला और अथवा पुरुष दोनों में बर्दाश्त की कमीं भी आपसी कलह का प्रमुख कारण बनती है। ऐसे में पूरा सामंजस्य रखते हुए छोटी बातों को दरकिनार करते हुए सकारात्मक सोच को जागृत कर परिवार को विघटित होने से रोका जा सकता है।
बाल विहाह रोकने की दिलाई शपथ
परिवादों की सुनवाई के दौरान हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने उपस्थित अधिकारियों व आमजन के साथ बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होकर समाज में आगे बढ़ने की संकल्प लिया। इस बाबत उन्होंने सभी को शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।