पड़ोसी ने घर में घुसकर की ताड़फोड़
फरीदाबाद के सेक्टर-15ए में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पड़ोसी ने शराब के नशे में आकर पानी की टंकी और बाथरूम की टोटी तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है...

फरीदाबाद। सेक्टर-15ए में रह रह रही एक महिला ने अपने पड़ोसी पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पड़ोसी ने घर में घुसकर पानी की टंकी, बाथरूम की टोटी आदि तोड़ दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार वारदात 23 दिसंबर को रात की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि ररात करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी विजय कुमार शराब के नशे में उनके घर में चोरी-छिपे घुस आया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपी ने पीड़ित के घर में लगे पानी की टंकी और बाथरूम में लगे पानी के टोटी आदि तोड़ दिया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।