Faridabad Urban Development Meeting Infrastructure Improvements and Timely Project Completion Discussed विकास कार्यों को समय पर पूरा करें, वरना कार्रवाई होगी:ढेसी , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Urban Development Meeting Infrastructure Improvements and Timely Project Completion Discussed

विकास कार्यों को समय पर पूरा करें, वरना कार्रवाई होगी:ढेसी

फरीदाबाद में शहरी ढांचे और बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत, जलभराव प्रबंधन, भूमि हस्तांतरण और विभिन्न परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 16 Sep 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
विकास कार्यों को समय पर पूरा करें, वरना कार्रवाई होगी:ढेसी

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता।जिले में शहरी ढांचे और बुनियादी सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए मंगलवार को लघु सचिवालय में अंतर-एजेंसी बैठक हुई। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने सड़कों की मरम्मत, जलभराव रोकथाम, भूमि हस्तांतरण, पोंड प्रोजेक्ट और बस डिपो जैसी परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। ढेसी ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जिले की सभी टूटी-फूटी और गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत तत्काल शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण कई जगह सड़कें खराब हो चुकी हैं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एचएसवीपी, एफएमडीए और नगर निगम को निर्देश दिए गए कि सभी मार्गों का तुरंत सर्वे कराकर सुधार कार्य शुरू करें। गुणवत्ता पर समझौता न हो और निर्धारित समयसीमा में काम पूरा किया जाए। जलभराव से निपटने के लिए अस्थायी संरचनाएं बैठक में शहर और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पर गंभीर चर्चा हुई। ढेसी ने कहा कि अत्यधिक वर्षा से जलभराव की स्थिति बन जाती है, इसलिए सुरक्षित व प्रभावी अस्थायी संरचनाएं बनाई जाएं। उन्होंने गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी ग्रीन बेल्ट का स्तर सड़क से नीचे करने और थोड़ी दूरी पर जल धारण संरचना बनाने के निर्देश दिए। इससे बारिश का पानी सुरक्षित रूप से जमा होगा और जलभराव से निजात मिलेगी। भूमि हस्तांतरण और एनओसी की प्रक्रिया तेज करें शहरी विकास प्रधान सलाहकार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि हस्तांतरण और एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) से जुड़े मामलों को त्वरित गति से निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर एनओसी जारी होने से विकास परियोजनाओं की प्रगति तेज होगी और जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। देरी से परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित होता है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। बुढ़िया नाला सर्वे और एसटीपी परियोजना बैठक में बुढ़िया नाला परियोजना पर विशेष चर्चा हुई। एफएमडीए अधिकारियों ने बताया कि इसकी डीपीआर छह महीने में तैयार हो जाएगी और एरिगेशन विभाग से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नाला सर्वे और एनओसी की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। वहीं, 80 एमएलडी क्षमता वाला मिर्जापुर एसटीपी चालू हो चुका है। इसके साथ ही 1800 मिमी व्यास की मास्टर सीवर लाइन बिछाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। पोंड प्रोजेक्ट को तय समय पर पूरा करने के निर्देश चांदपुर क्षेत्र में पोंड निर्माण को लेकर भी बैठक में समीक्षा हुई। ढेसी ने अधिकारियों से कहा कि पोंड निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा किया जाए। एफएमडीए ने बताया कि 15 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसमें से 9 एकड़ क्षेत्र में पोंड बनेगा। ढेसी ने कहा कि पोंड की संरचना मजबूत होनी चाहिए ताकि मानसून में यमुना का पानी ओवरफ्लो होने पर भी नुकसान न पहुंचे। कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो से बदलेगा शहरी ढांचा बैठक में सेक्टर-78 में 437 करोड़ की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर और सेक्टर-61 में प्रस्तावित बस डिपो पर भी चर्चा हुई। ढेसी ने निर्देश दिया कि इन दोनों परियोजनाओं के काम में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। एचएसवीपी अधिकारियों ने बताया कि बस डिपो के लिए 10 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गई है और स्मार्ट सिटी द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इन परियोजनाओं से फरीदाबाद का शहरी ढांचा और मजबूत होगा। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुई अहम बैठक अंतर-एजेंसी बैठक में डिविजनल कमिश्नर संजय जून, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी सीईओ श्यामल मिश्र, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा, एचएसवीपी प्रशासक अनुपमा अंजलि समेत सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।