राज्य स्तरीय मॉडल के रूप में विकसित होगा सराय का सरकारी स्कूल : डीसी
फरीदाबाद में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा के नवीनीकरण पर बैठक की। स्कूल को चार मंजिला बनाया जाएगा, जिससे लगभग छह हजार विद्यार्थियों के बैठने की...

फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा के नवीनीकरण और विकास परियोजना के संबंध में शिक्षा विभाग व एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एचएसवीपी से अनुपमा अंजलि, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. अंशु सिंगल और उप जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. मनोज मित्तल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह स्कूल राज्य का सबसे बड़ा स्कूल बनेगा और इसे राज्य स्तरीय मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुरक्षित और अनुकूल शिक्षण वातावरण भी उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में राजकीय विद्यालय सराय दो मंजिला है, जिसे चार मंजिला बनाने की योजना बनाई गई है।
इस विस्तार से स्कूल में लगभग छह हजार बच्चों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्कूल में लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लैब सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवीनीकरण की प्रक्रिया में डिजाइन और संरचना की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए विशेषज्ञ आर्किटेक्ट की मदद से स्कूल का संपूर्ण डिजाइन तैयार किया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह* ने यह भी कहा कि नवीनीकरण के साथ-साथ स्कूल के परिसर और इमारतों में आधुनिक और स्मार्ट शिक्षण तकनीकें भी लागू की जाएंगी। इससे विद्यार्थियों को पारंपरिक शिक्षण के साथ-साथ डिजिटल शिक्षा और विज्ञान के प्रयोगात्मक अध्ययन का अवसर मिलेगी। डीसी विक्रम सिंह* ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस परियोजना में आधुनिक तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम और पर्यावरण के अनुकूल संरचनाओं को प्राथमिकता दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




