क्षतिग्रस्त सड़कों के जल्द गडढ़े भरवाए जाएं: एडीसी
फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। एडीसी साहिल गुप्ता ने प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के गड्ढों की मरम्मत...

फरीदाबाद। सड़क सुरक्षा के नियमों का बेहतर तरह के क्रियान्वयन एवं उनके पालन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कही। प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाए। उन्होंने नगर निगम, एफएमडीए, लोक निर्माण विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों सड़कों के गडढ़ों की मरम्मत का आदेश दिया। एडीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी का जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में सड़क संबंधी समस्याओं को जल्द दूर करें। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकट का कोई खंबा लगा हो, तो संबंधित विभाग उसपर कार्रवाई करते हुए उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द ठीक करें। सड़क पर लगाई जाने वाली पुलिया, जेब्रा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगाने, टूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इकट्ठा होता है, उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें। एडीसी ने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना और पेरेंट्स मीटिंग के समय छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दे। नियमों के अनुसार ही उचित स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाए ताकि स्पीड ब्रेकर से किसी को परेशानी न आए। कोहरे के दिनों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगी होने से सामने चल रहा वाहन दिखाई नहीं दे पाता है। इस कारण सड़क हादसा होने की आंशका बनी रहती है। टू-विल्हर, ऑटो रिक्शा, रेहड़ी और रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुरक्षित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।