ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादफरीदाबाद के रीजन पंचकूला का परिणाम 94.34 फीसदी

फरीदाबाद के रीजन पंचकूला का परिणाम 94.34 फीसदी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सेकेंडरी कक्षा के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर बाद जारी किया गया। पंचकूला रीजन 94.34 फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ छठे...

फरीदाबाद के रीजन पंचकूला का परिणाम 94.34 फीसदी
Center,FaridabadSat, 03 Jun 2017 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सेकेंडरी कक्षा के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर बाद जारी किया गया। पंचकूला रीजन 94.34 फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ छठे नंबर पर रहा है। इस बार छात्रों का परिणाम छात्राओं के मुकाबले बेहतर रहा है। सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम का छात्रों को लंबे समय से इंतजार था। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी परिणाम देखने के लिए छात्रों को काफी इंतजार करना पड़ा। दरअसल, सीबीएसई की वेबसाइट सुबह से ही अटकती रही। दोपहर बाद परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट खुलने में खासी दिक्कत हुई। स्कूलों को छात्रों का परिणाम छात्रवार निकालना पड़ा। हालांकि परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के साथ ही अभिभावकों और स्कूलों ने भी राहत की सांस ली। कई स्कूलों का परिणाम रहा शानदार सीबीएसई दसवीं में शहर के कई स्कूलों का परिणाम बेहतरीन रहा। स्कूलों के मुताबिक स्कूल से कई छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। विद्या मंदिर, एनएच-3 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, सेंट कोलंबस स्कूल, रेयान, एपीजे स्कूल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद मॉडल आदि स्कूलों का परिणाम शानदार रहा। हालांकि सीबीएसई की वेबसाइट क्रेश होने से छात्रों को दिक्कतें हुईं। हरियाणा बोर्ड से कहीं बेहतर सीबीएसई हरियाणा बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा था। दोनों ही कक्षाओं में छात्र 21वें पायदान पर सबसे नीचे थे। वहीं सीबीएसई बोर्ड में पंचकूला रीजन छठे नंबर पर रहा है। 99.85 फीसदी परिणाम के साथ तिरुवनंतपुरम पहले, 99.62 फीसदी परिणाम के साथ चेन्नई दूसरे और 98.23 फीसदी परिणाम के साथ इलाहाबाद तीसरे नंबर पर रहा है। छात्रों ने जमकर मनाई खुशियां परिणाम जारी होते ही छात्र खुशी से झूम उठे। लंबे इंतजार के बाद परिणाम का पता चलते ही छात्रों ने दोस्तों संग जमकर जश्न मनाया। हालांकि परिणाम में काफी देरी होने से ज्यादातर स्कूल बंद हो चुके थे। लेकिन कुछ स्कूल छात्रों के लिए खुले रहे। छात्रों ने अभिभावकों के साथ स्कूल में पहुंचकर टीचरों का मुंह मीठा कराया। वहीं शिक्षकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्रों के लिए सीबीएसई हेल्पलाइन शुरू बोर्ड परीक्षार्थियों की काउंसलिंग के लिए सीबीएसई ने पोस्ट रिजल्ट हेल्पलाइन शुरू की है। टोल फ्री नंबर 180011 8004 पर फोन करके एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। इस हेल्पलाइन पर छात्र और अभिभावक सुबह 8 से रात 10 बजे तक काउंसलर्स से बात कर सकते हैं। सीनियर सेकेंडरी का परिणाम जारी होने के बाद से ही ये हेल्पलाइन चालू है। फरीदाबाद से परीक्षा के आंकड़े - 09 मार्च 10 अप्रैल तक हुई परीक्षाएं - 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे फरीदाबाद जिले में - 16347 कुल स्कूलों के छात्रों ने दी परीक्षा - 241470 परीक्षार्थी हुए पंचकूला रीजन में थे पंजीकृत - 240536 परीक्षार्थी हुए शामिल - 226930 परीक्षार्थी रहे सफल - 94.34 फीसदी रहा पंचकूला रीजन का परिणाम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें