Faridabad Police Arrest Three for Credit Card Fraud Involving 29 500 क्रेडिट कार्ड के बहाने ठगने वाले तीन जालसाज दबोचे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Police Arrest Three for Credit Card Fraud Involving 29 500

क्रेडिट कार्ड के बहाने ठगने वाले तीन जालसाज दबोचे

फरीदाबाद में साइबर अपराध थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 29,500 रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को कॉल कर फॉर्म भरवाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 2 Oct 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
क्रेडिट कार्ड के बहाने ठगने वाले तीन जालसाज दबोचे

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 29,500 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मवई के साई नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास 29 जुलाई को उसके पास एक युवक ने फोन कॉल की थी। युवक ने अपने आपको निजी बैंक का कर्मचारी बताया था। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को लेकर बातचीत की और उसके पास एक लिंक भेजा।

लिंक खोलने पर एक फॉर्म को भरने के बाद उसके बैंक खाते से 29 हजार 500 रुपये कट गए। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के नांगल गांव निवासी मनोज कुमार , द्वारका दिल्ली निवासी साहिल कपूर और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी अमन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मनोज ने अपने घर पर कॉलसेंटर खोला हुआ था। वह साहिल और अमन से ठगी के लिए फोन कॉल करवाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।