क्रेडिट कार्ड के बहाने ठगने वाले तीन जालसाज दबोचे
फरीदाबाद में साइबर अपराध थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 29,500 रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को कॉल कर फॉर्म भरवाने के...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 29,500 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मवई के साई नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास 29 जुलाई को उसके पास एक युवक ने फोन कॉल की थी। युवक ने अपने आपको निजी बैंक का कर्मचारी बताया था। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को लेकर बातचीत की और उसके पास एक लिंक भेजा।
लिंक खोलने पर एक फॉर्म को भरने के बाद उसके बैंक खाते से 29 हजार 500 रुपये कट गए। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के नांगल गांव निवासी मनोज कुमार , द्वारका दिल्ली निवासी साहिल कपूर और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी अमन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मनोज ने अपने घर पर कॉलसेंटर खोला हुआ था। वह साहिल और अमन से ठगी के लिए फोन कॉल करवाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




