बीके अस्पताल में नहीं हो पा रहा पूरे जबड़े का एक्स-रे
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में ओपीजी एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मशीन 20 दिनों से बंद है, जिसके कारण 75-80 मरीजों में से 10-12 को एक्स-रे के लिए निजी लैब जाना...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में दांतों का उपचार कराने के लिए पहुंचाने वाले मरीजों को ओपीजी एक्स-रे मशीन नहीं चलने से परेशानी हो रही है। इस मशीन से पूरे जबड़े का एक्स-रे होता है। ओपीजी एक्स-रे मशीन का यूपीएस 20 दिनों से खराब है और उसे अभीतक बदला नहीं गया है।बता दें कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी ओपीजी एक्स-रे मशीन नहीं होने की वजह से मरीजों को वहां से रेफर किया जाता है। मशीन नहीं चलने से ईएसआईसी मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बीके अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में प्रतिदिन की 75 से 80 रोगियों की ओपीडी रहती है।
इनमें से 10 से 12 रोगियों की पूरे जबड़े का एक्स-रे कराने की सलाह दी जाती है। इन दिनों बीके अस्पताल में पूरे जबड़ों का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। रोगियों को एक्स-रे कराने के लिए निजी लैब जाना पड़ रहा है। इसके लिए मरीजों को 600 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। आर्थिक रूप से मजबूत अपने पूरे जबड़े का एक्स-रे निजी लैब से करवा लेते हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजाेर मरीज ओपीजी एक्स-रे मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।एक्स-रे करने वाले कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने उच्च अधिकारियों को लिखकर दिया हुआ है। भारत कॉलोनी में रहने वाले संजीव ने बताया कि वह अपने दांतों में दर्द की समस्या लेकर बीके अस्पताल आए थे। चिकित्सकों ने पूरे जबड़े का एक्स-रे कराने की सलाह दी। एक्स-रे रूम में पता चला कि 20 दिनों से ओपीजी एक्स-रे मशीन खराब है। ओपीजी एक्स-रे मशीन का यूपीएस 15-20 दिनों से खराब है। इसके लिए इंजीनियर से बात की है। उन्होंने गुरुवार तक नया यूपीएस लगाने की बात कही है। शुक्रवार से मरीज अपने पूरे जबड़े का एक्स-रे करवा सकेंगे। -डॉ. वंदना अरोड़ा, विभाग प्रमुख, दंत रोग विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




